केदारनाथ धाम के भैरवनाथ मंदिर में जूते पहनकर घूमता दिखा शख्स, वायरल हुआ वीडियो तो जमकर भड़के यूजर्स
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति जूते पहना हुआ शख्स एक छड़ी से मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का गुस्सा फूटा.
केदारनाथ धाम के पास भैरवनाथ मंदिर में जूते पहनकर घूमते एक व्यक्ति को छड़ी का उपयोग करके मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखे जाने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वीडियो में दिख रहा शख्स केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में लगी गावर कंपनी का मजदूर बताया जा रहा है.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और संबंधित व्यक्ति, ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी. मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ.
मूर्तियों के साथ छेड़छाड़
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति जूते पहना हुआ शख्स एक छड़ी से मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का गुस्सा फूटा. वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने कहा, 'कृपया इस मामले को गंभीरता से लिया जाए.' दूसरे ने लिखा, 'बहुत बुरी बात है कम से कम मंदिरों को तो बक्श दो.' एक अन्य ने लिखा, 'प्रशासन को थोड़ा गंभीरता से देखना चाहिए.'
मजदूर के रूप में हुई शख्स की पहचान
केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स कौन है और वह वहां तक कैसे पहुंचा?. इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. कहा कि इस संबंध में केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेन्द्र सिंह को भी अवगत कराया गया है. रुद्रप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में संबंधित व्यक्ति की पहचान एक मजदूर के रूप में की है. जो धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य में एक कंपनी का मजदूर है. पुलिस ने मजदूर और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग
इधर, पंच पंडा समिति के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने शीतकाल के दौरान केदारनाथ में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. श्री केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेन्द्र सिंह ने बताया कि व्यक्ति की पहचान एक मजदूर के रूप में हुई है. इस संबंध में कार्रवाई के लिए बीकेटीसी सीईओ और पुलिस को सूचित कर दिया गया है.
चार धाम का अहम हिस्सा है केदारनाथ
केदारनाथ धाम भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रमुख हिन्दू तीर्थ स्थल है, जो भगवान शिव के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक के रूप में प्रसिद्ध है. यह मंदिर केदारनाथ पर्वत के नीचे, मंदाकिनी नदी के किनारे, और समुद्रतल से लगभग 3,584 मीटर (11,763 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है. केदारनाथ मंदिर प्राचीन शिल्पकला का अद्भुत उदाहरण है. यह मंदिर पत्थरों से बना हुआ है और इसकी संरचना काफी मजबूत है. मंदिर की स्थापना महाभारत काल में हुई थी, और इसे पांडवों के द्वारा पुनर्निर्मित किया गया माना जाता है. केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव के केदार रूप की पूजा की जाती है. केदारनाथ धाम चार धाम यात्रा (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह यात्रा हर साल यात्रा करने वाले लाखों भक्तों के लिए विशेष है, खासकर उन लोगों के लिए जो हिमालय में स्थित तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं.





