UP के सुलतानपुर में किन्नरों की सरेआम जंग! 'असली-नकली' विवाद को लेकर बाजार में कपड़े उतरे, पुलिस ने लिया ये एक्शन
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र स्थित बिरसिंहपुर बाजार में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किन्नरों के दो गुटों के बीच सरेआम हिंसक झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक कथित “नकली किन्नर” ने भीड़ के सामने कपड़े उतार दिए, जिसके बाद दूसरे गुट ने उसकी लाठियों से जमकर पिटाई कर दी. इस घटना से बाजार में दहशत फैल गई और दुकानदारों ने शटर गिराकर दुकानें बंद कर दीं.
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र स्थित बिरसिंहपुर बाजार में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब किन्नरों के दो गुटों के बीच सरेआम हिंसक झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक कथित “नकली किन्नर” ने भीड़ के सामने अपने कपड़े उतार दिए, जिसके बाद दूसरे गुट के किन्नरों ने उसकी लाठियों से जमकर पिटाई कर दी. इस पूरे घटनाक्रम से बाजार में दहशत फैल गई और लोग दुकानों के शटर गिराकर इधर-उधर भागते नजर आए.
हैरानी की बात यह रही कि सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी हालात काफी देर तक बेकाबू बने रहे. किन्नरों के दोनों गुट एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए भिड़ते रहे, जिससे बाजार में तनाव का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए कारोबार पूरी तरह ठप हो गया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
युवक की पिटाई से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी जिले बेलवाई की रहने वाली विशाखा किन्नर अपने गुट के करीब आधा दर्जन सदस्यों के साथ बिरसिंहपुर बाजार से कालीगंज मार्ग पर एक युवक के साथ मारपीट कर रही थी. इसी दौरान किसी स्थानीय व्यक्ति ने इस घटना की जानकारी मंगलमुखी किन्नर समाज की अगुवा और जयसिंहपुर निवासी बबिता किन्नर को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा दूसरा गुट
सूचना मिलते ही बबिता किन्नर अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचीं. उन्हें देखते ही विशाखा किन्नर गुट के सदस्य भागने लगे, लेकिन कुछ लोगों को पकड़ लिया गया. इसके बाद दोनों गुटों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.
'असली-नकली' किन्नर को लेकर भड़का मामला
आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में बबिता किन्नर गुट ने कुछ लोगों की पहचान “नकली किन्नर” के रूप में की. इसी बात को लेकर विवाद और भड़क गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. इसी दौरान एक कथित नकली किन्नर ने भीड़ के सामने कपड़े उतार दिए, जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई.
गाड़ियों के शीशे टूटे, बाजार में दहशत
मारपीट के दौरान दोनों गुटों की बुलेरो गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए. बाजार में मचे इस हंगामे से दुकानदारों में डर का माहौल बन गया और कई दुकानों को बंद कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ देर तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील नजर आया.
पहले भी हो चुका है टकराव
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोस्तपुर बाजार में दोनों गुटों के बीच विवाद और मारपीट हो चुकी है. उस दौरान भी बबिता किन्नर गुट की बुलेरो गाड़ी का शीशा टूट गया था, लेकिन मामला किसी तरह शांत करा दिया गया था.
पुलिस दोनों गुटों को कोतवाली ले गई
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों गुटों को उनकी गाड़ियों समेत कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू की. प्रभारी थानाध्यक्ष सूबेदार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद को लेकर बातचीत की जा रही है और आपसी सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.





