Begin typing your search...

फास्ट फूड और तला–भुना खाने वाले सावधान! पहले पेनक्रियाज में इन्फेक्शन फिर हो रही मौत- 3 मामले आए सामने

यूपी के अमरोहा से तीसरा ऐसा मामला सामने आया है जहां फास्ट फूड खाने से एक युवती की मौत हो गई. युवती को पहले पेनक्रियाज में इन्फेक्शन हुआ जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती किया गया. जिसके बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

फास्ट फूड और तला–भुना खाने वाले सावधान! पहले पेनक्रियाज में इन्फेक्शन फिर हो रही मौत- 3 मामले आए सामने
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 16 Jan 2026 2:00 PM

आजकल बच्चों से लेकर युवाओं तक फास्ट फूड खाने के काफी शौकीन हैं. पूरा दिन फास्ट फूट के स्टॉल और दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन तला-भुना खाना आजकल लोगों की जान भी ले रहा है. ज्यादा फास्ट फूड और तला-भुना खाना के लिए डॉक्टर्स भी मना करते हैं लेकिन फिर भी लोग मानते नहीं हैं. अब फास्ट फूड और तला–भुना खाने वाले लोगों को सावधान होने की जरूरत है.

यूपी के अमरोहा से तीसरा ऐसा मामला सामने आया है जहां फास्ट फूड खाने से एक युवती की मौत हो गई. युवती को पहले पेनक्रियाज में इन्फेक्शन हुआ जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती किया गया. जिसके बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

अमरोहा में 20 वर्षीय शिफा जिसकी हाल ही में अकरम नाम के युवक से शादी हुई थी. शिफा को फास्ट फूड जैसे पिज्जा, बर्गर और चाऊमीन जैसी चीजें खाने का शौक था. फास्ट-फूड खाने से शिफा को पेनक्रियाज में इन्फेक्शन हुआ. जिसके बाद शिफा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जोया के जैम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने शिफा की जांच के बाद परिजनों को बताया कि ज्यादा फास्ट-फूड खाने से उसके पेनक्रियाज में इन्फेक्शन हुआ.

इन्फेक्शन का असर इतना ज्यादा हुआ कि शिफा के दिमाग को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया. जैम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफा की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसको दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया. एम्स के डॉक्टर्स ने भी यहीं बताया कि ज्यादा फास्ट-फूड खाने से उसकी हालत खराब हुई है. वहीं इलाज के दौरान शिफा ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ दिया. फास्ट-फूड और तला-भुना खाने से मौत का ये अमरोहा से तीसरा मामला था.

22 दिसंबर 2025 को आया था पहला मामला

अमरोहा जिले के मोहल्ला अफगानान निवासी मंसूर खान की बेटी अहाना भी फास्ट-फूड खाने की काफी शौकीन थी. ज्यादा फास्ट-फूड खाने से 16 वर्षीय अहाना की भी पहले तबीयत बिगड़ी और बाद में उसकी भी मौत हो गई थी.

29 दिसंबर को आया दूसरा मामला

इसके बाद दूसरा मामला अमरोहा से ही 29 दिसंबर को सामने आया था. गांव चुचैला कलां की इलमा को भी फास्ट-फूड खाने का काफी शौक था. जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हुई और इलमा को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. 29 दिसंबर को अस्पताल में इलमा ने दम तोड़ दिया था.

अमरोहा में सतर्क हुआ खाद्य विभाग

24 दिन के अंदर जिले में तीसरी मौत के बाद अब जिला खाद्य विभाग सतर्क दिख रहा है. जिले भर में लगे अलग-अलग फास्ट-फूड के स्टॉल से सैंपल लिए जा रहे हैं. जिनकी जांच की जा रही है. खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त विनय अग्रवाल ने लोगों और बच्चों से सावधान रहने की अपील की है. उनका कहना है कि 'बच्चों को फास्ट-फूड और तला-भुना खाने की आदत सी लग चुकी है जो काफी हानिकारक है.'

UP NEWS
अगला लेख