Begin typing your search...

Dhurandhar एक्ट्रेस के साथ BMC Election 2026 में हो गया बड़ा खेला! Video में भड़की फिर किया खुलासा

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ में अहम भूमिका निभा चुकी अभिनेत्री सौम्या टंडन भी वोट डालने पहुंचीं, लेकिन उनके साथ मतदान केंद्र पर ऐसा कन्फ्यूजन हुआ कि वह चाहकर भी तुरंत वोट नहीं डाल सकीं. बीएमसी चुनाव में ‘धुरंधर’ की इस एक्ट्रेस के साथ हुई इस गड़बड़ी ने सबका ध्यान खींच लिया.

Dhurandhar एक्ट्रेस के साथ BMC Election 2026 में हो गया बड़ा खेला! Video में भड़की फिर किया खुलासा
X
( Image Source:  X/ @JaikyYadav16 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 16 Jan 2026 3:19 PM

मुंबई में महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. लोकतंत्र के इस पर्व में आम मतदाताओं के साथ-साथ फिल्म और टीवी जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. बांद्रा, जुहू और अंधेरी जैसे इलाकों में सुबह से ही सेलेब्रिटीज की आवाजाही देखने को मिली.

इसी बीच हाल ही में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ में अहम भूमिका निभा चुकी अभिनेत्री सौम्या टंडन भी वोट डालने पहुंचीं, लेकिन उनके साथ मतदान केंद्र पर ऐसा कन्फ्यूजन हुआ कि वह चाहकर भी तुरंत वोट नहीं डाल सकीं. बीएमसी चुनाव में ‘धुरंधर’ की इस एक्ट्रेस के साथ हुई इस गड़बड़ी ने सबका ध्यान खींच लिया.

वोटर लिस्ट में नहीं मिला नाम

सौम्या टंडन पूरी तैयारी के साथ घर से निकली थीं. उन्होंने पहले ही ऑनलाइन माध्यम से अपनी सभी वोटिंग डिटेल्स कन्फर्म कर ली थीं, लेकिन जब वह पोलिंग बूथ पर पहुंचीं तो उन्हें बताया गया कि उनका मतदान केंद्र किसी और जगह है. जिसके बाद वे भी हैरान रह गईं.

मामले पर क्या बोली सौम्या टंडन?

इस पूरे मामले पर सौम्या टंडन ने ANI से बातचीत में अपनी नाराजगी और हैरानी जाहिर की. उन्होंने कहा 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि इतना कन्फ्यूजन क्यों है. मैंने ऑनलाइन सब कुछ कन्फर्म किया था, फिर भी मेरा नाम नहीं मिल रहा. मैं वोट जरूर डालूंगी. यह मेरा अधिकार भी है और मेरा फर्ज भी. इसलिए मुझे वोट करना है. आज मैं शूटिंग पर नहीं गई, सिर्फ वोट देने के लिए आई हूं। देखते हैं, मेरा नाम है या नहीं.' उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा गया, जहां लोग एक्ट्रेस की जिम्मेदार नागरिक के रूप में तारीफ करते नजर आए.

‘धुरंधर’ में निभाया था दमदार किरदार

सौम्या टंडन को हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत की पत्नी उल्फत के किरदार में देखा गया था. फिल्म में भले ही उनका स्क्रीन टाइम सीमित रहा हो, लेकिन उनकी दमदार अदाकारी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. ‘भाभी जी घर पर हैं’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली सौम्या टंडन अब फिल्मों में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रही हैं.

bollywood
अगला लेख