Begin typing your search...

Gen Z की Love डिक्शनरी उड़ा देगी तोते, ABCD के बाद EFGH का मतलब जान लोग बोले- ये प्यार नहीं बवाल है

अकेलेपन, रिश्तों के डर और पहचान के संघर्ष के बीच बड़ी हुई Gen Z ने अपने अनुभवों को नाम देना शुरू कर दिया है. नतीजा? प्यार की एक नई डिक्शनरी, जिसमें शब्द कम और सिरदर्द ज्यादा है. आइए जानते हैं प्यार में इस्तेमाल होने वाले E, F, G और H के मजेदार मायने.

Gen Z की Love डिक्शनरी उड़ा देगी तोते, ABCD के बाद EFGH का मतलब जान लोग बोले- ये प्यार नहीं बवाल है
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Jan 2026 12:53 PM IST

एक वक्त था जब प्यार का मतलब सिर्फ प्यार होता था, लेकिन अब दौर बदल गया है. हाल ही में Gen Z ने प्यार और ब्रेकअप के लिए ABCD शब्दों का इजात किया. लेकिन Gen Z ने इस सिंपल फॉर्मूले को कब का रिटायर कर दिया है. अब रिश्तों में दिल से ज्यादा दिमाग चलता है और भावनाओं से पहले टर्म्स की एंट्री होती है. नतीजा? प्यार की एक नई डिक्शनरी, जिसे सुनकर बड़े-बुज़ुर्ग ही नहीं, मिलेनियल्स के भी तोते उड़ जाएं.

ABCD के बाद अब Gen Z ने इश्क में EFGH जोड़ दिया है और इन अक्षरों का मतलब जानकर लोग हैरान रह गए हैं. कहीं रेड, ग्रीन और बेज फ्लैग्स हैं, तो कहीं घोस्टिंग से आगे निकलकर घोस्टलाइटिंग जैसी अजीब परिभाषाएं. यही वजह है कि इस नई लव लैंग्वेज को समझते ही लोगों के मुंह से निकल रहा है “ये प्यार नहीं, पूरा बवाल है!”

इमोशनल वाइब कोडिंग

Gen Z की डिक्शनरी में ई का मतलब इमोशनल वाइब कोडिंग है. यह “कूल बनने” का उल्टा है. मतलब साफ दिल से बात करना, इमोशन्स छिपाने के बजाय खुलकर कहना और सामने वाले से ईमानदार रहना. Gen Z मानना है कि माइंड गेम्स छोड़कर, फीलिंग्स को कोड नहीं, क्लियर करना चाहिए.

एफ यानी फ्लैग्स

इस डिक्शनरी में एफ मतलब फ्लैग्स होता है. कई तरह के फ्लैग होते हैं. सबसे पहले रेड फ्लैग. ऐसी आदतें जो पहले ही चेतावनी दे देती हैं कि मामला गड़बड़ है. जैसे हर एक्स को पागल बताना, ढंग से टिप न देना या खुद को जरूरत से ज्यादा जीनियस समझना.

  • इस लिस्ट में दूसरा ग्रीन फ्लैग है. यानी वो छोटी-छोटी बातें जो दिल जीत लेती हैं. जैसे आपके पार्टनर का डेट के बाद “घर पहुंच गई?” का मैसेज, फोन से कम चिपके रहना या एक ठीक-ठाक बेड फ्रेम होना.
  • इसके बाद आता है बेज फ्लैग. न अच्छे, न बुरे-बस थोड़े अजीब. जैसे पक्षियों को गिनने का शौक, हमेशा पेन साथ रखना या आज भी कैश में किराया देना.

फ्रीक मैचिंग

एफ यानी फ्रीक मैचिंग. जब आपकी अजीब पसंद सामने वाले से मैच कर जाए. चाहे वह वर्ल्ड वॉर की डॉक्यूमेंट्री हो या किसी खास चीज से नफरत.

क्या है गीज़?

Gen Z की प्यार की नई परिभाषा में जी शब्द के तीन मतलब हैं. पहला घोस्टलाइटिंग. यानी पहले गायब होना और फिर अचानक ऐसे लौट आना जैसे कुछ हुआ ही न हो. इसके बाद आता है गोल्डन रिट्रीवर ब्वॉयफ्रेंड. हमेशा खुश, वफादार और सबका चहेता बॉयफ्रेंड, जो अक्सर “ब्लैक कैट गर्लफ्रेंड” के साथ देखा जाता है.

हेटेरो फेटलिज्म

अब आती है एच की बारी. सीधे शब्दों में कहें तो, “सीधे रिश्तों से उम्मीद उठ जाना.” कई महिलाओं का मानना है कि हेटेरो रिलेशनशिप्स में खुश रहना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है. इसके अलावा, दूसरा एच का मतलब हाई वैल्यू वुमन है. यानी इंटरनेट पर घूमता एक आदर्श खांचा- जो सुनने में परफेक्ट लगता है, लेकिन असल में महिलाओं से उनकी खुद की पहचान छीनने जैसा है.

काम की खबर
अगला लेख