Begin typing your search...

Mrunal Thakur और Dhanush ने अफवाहों पर लगाया विराम, फर्जी है शादी की खबरें!

धनुष और मृणाल ठाकुर की वैलेंटाइन डे 14 फरवरी 2026 को शादी की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं. कहा जा रहा था कि दोनों बेहद सादगी से परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे. हालांकि अब इन खबरों को पूरी तरह फर्जी बताया गया है.

Mrunal Thakur और Dhanush ने अफवाहों पर लगाया विराम, फर्जी है शादी की खबरें!
X
( Image Source:  Instagram: mrunalthakur, ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Jan 2026 2:20 PM IST

धनुष (Dhanush) और मृणाल ठाकुर (Murnal Thakur) के नाम बॉलीवुड की गॉसिप में फिर से छाए हुए हैं. इस बार खबरें वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 2026 को उनकी शादी की उड़ रही हैं. लोग कह रहे हैं कि दोनों इस खास दिन शादी का बंधन बांध सकते हैं. अफवाहों के मुताबिक, यह शादी बहुत सादगी से होगी सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही इसमें शामिल होंगे. कोई बड़ा धूमधाम या मीडिया का तमाशा नहीं होगा.

ये खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं. लोग कमेंट्स में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, मीम्स बना रहे हैं और दोनों की जोड़ी को लेकर एक्साइटेड हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि धनुष और मृणाल ठाकुर में से किसी ने भी इन अफवाहों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है न तो उन्होंने कोई पोस्ट किया है और न ही कोई इंटरव्यू दिया है.

पूरी तरह फर्जी

एक बड़ी खबर ये आई है कि ये सारी अफवाहें पूरी तरह फर्जी हैं. डेक्कन हेराल्ड जैसी विश्वसनीय वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, धनुष के बहुत करीबी सूत्र ने इन बातों को सिरे से नकार दिया है. सूत्र ने कहा, 'ये पूरी तरह से बकवास और बेबुनियाद खबरें हैं. लोगों को ऐसी अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए.' उन्होंने लोगों से ऑनलाइन चल रही इन बातों को नजरअंदाज करने की सलाह दी है.

कब शुरू हुईं अफवाहें

अब बात करते हैं कि ये अफवाहें शुरू कैसे हुईं. ये सब 2025 के मध्य से चल रहा है. सबसे पहले अगस्त 2025 में मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रीमियर पर एक वीडियो वायरल हुआ. उसमें दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार से बात करते और हाथ थामे नजर आए. फैंस ने इसे देखकर तुरंत सोचा कि शायद दोनों डेटिंग कर रहे हैं. इसके बाद और भी कई बातें सामने आईं. मृणाल धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' की पार्टियों में दिखीं, भले ही वो उस फिल्म से जुड़ी न हों. मृणाल ने इंस्टाग्राम पर धनुष की बहनों- डॉ. कार्तिका कार्तिक और विमला गीता को फॉलो किया, और उन्होंने भी मृणाल को फॉलो बैक किया. फैंस ने इसे करीबी रिश्ते की निशानी माना.

ये सब पढ़कर हंसी आती है

हाल ही में धनुष ने मृणाल की किसी फिल्म के टीजर पर कमेंट किया- देखने और सुनने में अच्छा लग रहा है.' मृणाल ने जवाब में दिल और सनफ्लावर इमोजी भेजे. ये छोटी-छोटी बातें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं. जब ये अफवाहें सबसे ज्यादा तेज हुईं थीं, तब मृणाल ठाकुर ने खुद इनका जवाब दिया था. उन्होंने कहा कि धनुष उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने ये भी क्लियर किया कि 'सन ऑफ सरदार 2' के इवेंट में धनुष का आना अजय देवगन के निमंत्रण पर हुआ था, न कि किसी खास वजह से. मृणाल ने कहा था कि उन्हें ये अफवाहें पढ़कर हंसी आती है और ये सब फनी लगता है. फिलहाल दोनों अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. धनुष तमिल फिल्मों के साथ-साथ कुछ हिंदी प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त हैं. मृणाल ठाकुर की कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जैसे 'डकैत: अ लव स्टोरी' और 2026 में रिलीज होने वाली रोमांटिक कॉमेडी.

bollywood
अगला लेख