वैलेंटाइन डे पर शादी करेंगे Mrunal Thakur और Dhanush? करीबी दोस्त और परिवार होंगे शामिल
फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों मृणाल ठाकुर और धनुष के निजी रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हैं. सोशल मीडिया और कुछ अनकन्फर्म्ड रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर शादी कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि अगर शादी होती है तो यह बेहद प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल होंगे. हालांकि, अब तक मृणाल, धनुष या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और धनुष (Dhanush) के निजी जीवन को लेकर काफी चर्चा चल रही है. लोग कह रहे हैं कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे के बहुत करीब हैं और उनका रिश्ता रोमांटिक है. अफवाहें इतनी तेज हो गई हैं कि अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. वैलेंटाइन डे पर शादी की खबरेंकुछ अनकन्फर्म्ड रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स के अनुसार, मृणाल ठाकुर और धनुष की शादी 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर हो सकती है.
सूत्रों का कहना है कि अगर ये शादी सच में होती है, तो ये बहुत ही प्राइवेट और छोटा-मोटा इवेंट होगा. इसमें सिर्फ परिवार के बहुत करीबी लोग और कुछ चुनिंदा दोस्त ही शामिल होंगे. कोई बड़ा फंक्शन या मीडिया इनविटेशन नहीं होगा. दरअसल, दोनों ही स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया और पब्लिक से दूर रखने के लिए काफी मशहूर हैं. वे इंटरव्यू में या सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप के बारे में कभी ज्यादा बात नहीं करते. इसी वजह से इन अफवाहों पर और भी रहस्य छा गया है. अभी तक न तो मृणाल ने, न ही धनुष ने, और न ही उनकी टीम ने इस बारे में कोई ऑफिशियल कमेंट किया है.
अफवाहों की शुरुआत कब हुई?
ये सारी बातें पिछले साल से शुरू हुईं, जब दोनों को कई इवेंट्स में साथ देखा गया. जैसे: मृणाल की फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में धनुष पहुंचे थे. धनुष की फिल्म Tere Ishq Mein की रैप-अप पार्टी में मृणाल नजर आईं. सोशल मीडिया पर दोनों के कमेंट्स, लाइक्स और फॉलोइंग (जैसे मृणाल ने धनुष की बहनों को फॉलो किया) ने भी अफवाहों को हवा दी. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि दोनों का रिश्ता 'लो-की' (कम दिखावे वाला) है और वे इसे प्राइवेट रखना चाहते हैं. लेकिन अगस्त 2025 में मृणाल ने इंटरव्यू में साफ कहा था कि धनुष सिर्फ उनका 'अच्छा दोस्त' है और अफवाहें उन्हें मजेदार लगती हैं. उन्होंने ये भी बताया कि धनुष उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग में अजय देवगन के इनविटेशन पर आए थे, न कि किसी रोमांटिक वजह से.
वैलेंटाइन डे पर शादी
2026 की शुरुआत में (खासकर पोंगल के आसपास) फिर से वैलेंटाइन डे शादी की खबरें वायरल हो गई हैं. लेकिन ये सब अभी भी सिर्फ अफवाहें और अनकन्फर्म्ड रिपोर्ट्स हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी बातें बहुत आम हैं- कभी कोई सच निकलता है, तो कभी सिर्फ अफवाह रह जाता है. फिलहाल दोनों ही अपने काम में काफी बिजी हैं. मृणाल ठाकुर के पास कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जैसे 'डकैत: आ लव स्टोरी', है जवानी तो इश्क़ होना है (वरुण धवन के साथ), और 'दो दीवाने शहर में जो सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ, जो फरवरी 2026 में रिलीज हो सकती है).
अब तक कोई बयान नहीं
वहीं धनुष को आखिरी बार कृति सेनन के साथ के साथ 'तेरे इश्क में' देखा गया. फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि कब कोई ऑफिशियल बयान आएगा. तब तक ये सारी खबरें बस एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली अफवाहें ही हैं. अगर सच में कुछ होगा, तो दोनों खुद ही बताएंगे क्योंकि वे अपनी प्राइवेसी को बहुत वैल्यू देते हैं.
धनुष की पहली शादी
धनुष की पहली शादी सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजिनीकांत से हुई थी. ये शादी काफी चर्चित और ग्रैंड थी, और दोनों के बीच एक रोमांटिक कहानी भी जुड़ी हुई है. धनुष और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात 2003 में हुई थी, जब धनुष की फिल्म 'कधल कोंडेएन' (Kadhal Kondaen) का फर्स्ट-डे-फर्स्ट-शो चल रहा था. ये कोई लव मैरिज नहीं थी, बल्कि अरेंज्ड मैरिज थी। मीडिया में दोनों के नाम जुड़ने लगे थे, तो परिवारों ने फैसला किया कि शादी करा दें. दोनों ने 18 नवंबर 2004 को चेन्नई में शादी की. ये एक बहुत बड़ी और शानदार शादी में से एक थी, जहां फिल्म इंडस्ट्री और पॉलिटिकल लोगों की भीड़ लगी थी. शादी के बाद दोनों के दो बेटे हुए बड़ा बेटा यात्रा छोटा बेटा लिंगा.
18 साल के बाद तलाक
लगभग 18 साल की शादी के बाद, 17 जनवरी 2022 को दोनों ने सोशल मीडिया पर एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके अलग होने का ऐलान किया. दोनों ने कहा कि ये फैसला आपसी समझ से लिया गया है, और वे बच्चे का को-पैरेंटिंग जारी रखेंगे. इसके बाद 2024 में दोनों ने चेन्नई फैमिली कोर्ट में म्यूचुअल कंसेंट डिवोर्स (आपसी सहमति से तलाक) के लिए अर्जी दी. आखिरकार, 27 नवंबर 2024 को चेन्नई फैमिली कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी अब दोनों ऑफिशियली अलग हैं. तलाक के बाद भी वे बच्चे के लिए साथ रहते हैं। बच्चे दोनों के साथ समय बिताते हैं, और दोनों पड़ोस में ही रहते हैं ताकि बच्चों को आसानी हो. 2025 में भी वे बच्चे के ग्रेजुएशन जैसे इवेंट्स में साथ दिखे हैं, और 'प्राउड पैरेंट्स' कहकर फोटो शेयर किए हैं.





