शीला की जवानी पर वायरल Gaurav Khanna की पत्नी Akansha Chamola का डांस, ट्रोलर्स बोले- मालेगांव की सस्ती कैटरीना
बिग बॉस 19 के विनर बनने के बाद टीवी स्टार गौरव खन्ना जश्न के मूड में हैं, लेकिन उनसे ज्यादा चर्चा उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला की हो रही है. आकांक्षा के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह गौरव के साथ 'जाने जाना' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
टीवी सुपरस्टार गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) जब से 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के विनर बने उनका सेलिब्रेशन 'मोड ऑन' है. लेकिन गौरव खन्ना से ज्यादा कोई लाइमलाइट बटोर रहा है तो वह है उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला. बोल्ड फोटोशूट के बाद आकांक्षा का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ. जिसमें गौरव के साथ आकांक्षा ने 3 लेयर्ड केक काटा और शीला की जवानी पर जमकर डांस। इस पार्टी में अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, आवेज दरबार शामिल रहे. पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन एक खास वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है.
इस वीडियो में गौरव अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ सलमान खान के सुपरहिट गाने 'ऊ जाने जाना' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर गौरव खन्ना ने मैरून ब्लेज़र और मैचिंग पैंट पहनी थी और हमेशा की तरह बेहद अट्रैक्टिव लग रहे थे. उनकी पत्नी आकांक्षा शाइनी रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन अब आकांक्षा को इन वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर लोगों ने आकांक्षा की कम लेकिन अशनूर की तारीफ ज्यादा की है. वहीं आकांक्षा को ओवर एक्टिंग की दूकान तक कह डाला. यूजर्स का कहना है जब गौरव खन्ना विनर बना है आकांक्षा जरूरत से ज्यादा लाइमलाइट लेने की कोशिश करती है.
यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने कहा, 'उफ्फ्फ बस कर दो आकांक्षा इतना ओवर कौन करता है.' दूसरे ने कहा, 'बेहद अश्लील डांस है आकांक्षा का.' तीसरे ने कहा, 'बार डांसर की तरह डांस करने की क्या जरूरत है लोग पीछे खड़े हंस रहे है.' एक ने कहा, 'बात सिर्फ उसके डांस का आनंद लेने की नहीं है, बल्कि बाथरूम में और कैमरे के सामने डांस करके हदें पार करने की है। तभी वह अपना संयम और शालीनता खोने लगती है.' कुछ लोगों ने आकांक्षा को 'मालेगांव की कैटरीना कैफ' डाला. ट्रोलिंग का सिलसिला अभी यहीं नहीं रुका आगे भी जारी रहा जब कुछ यूजर्स ने कहा, 'गौरव भाई रोज सोचते है कहां फंस गया हूं.' एक अन्य ने कहा, 'हर बार डायरेक्टर प्रोड्यूसर की नज़र में एक नाकाम कोशिश.'
बाथरूम में सिजलिंग पोज़
बता दें कि आकांक्षा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है. जैसे हाल ही में उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'फिर से वहीं सेल्फ ओबसेशन वाली दिक्कत.' तस्वीर में आकांक्षा ब्लैक ब्रा और मैक्सी स्कर्ट में नजर आ रही है. उनके बोल्ड लुक्स देखने लायक है. बाथरूम मिरर सेल्फी और सिजलिंग पोज़ देककर हर कोई उनका दीवाना हो रहा था. इसके पहले दुबई की इस पार्टी में आकांक्षा गौरव के साथ पहुंचीं और उन्होंने अपना स्टाइल इतना परफेक्ट रखा कि वो किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लग रही थीं. उनकी मैचिंग हील्स और पूरा लुक एकदम शानदार था. सबसे खास बात ये थी कि इन तस्वीरों के बैकग्राउंड में दुनिया का मशहूर बुर्ज अल अरब होटल जगमगा रहा था.
ये भी पढ़ें :वैलेंटाइन डे पर शादी करेंगे Mrunal Thakur और Dhanush? करीबी दोस्त और परिवार होंगे शामिल
गौरव-आकांक्षा का रिश्ता
गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी सच में बहुत प्यारी और फिल्मी है. दोनों की मुलाकात एक टीवी ऑडिशन में हुई थी. दोनों की उम्र में 9-10 साल का अंतर है. लेकिन ये कभी भी उनके रिश्ते में रुकावट नहीं बना. आकांक्षा ने कई इंटरव्यू में कहा है कि वो हमेशा मैच्योर लोगों से कनेक्ट करती हैं, और गौरव का केयरिंग नेचर उन्हें बहुत पसंद आया.





