Begin typing your search...

Dhurandhar 2 का हिस्सा नहीं है Akshaye Khanna, री-शूटिंग की खबरें निकलीं गलत

धुरंधर 2 को लेकर अक्षय खन्ना की री-शूटिंग की अफवाहों पर विराम लग गया है. पिंकविला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय किसी भी नए सीन की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. सीक्वल में उनका किरदार केवल कुछ खास फ्लैशबैक सीन तक सीमित रहेगा, जिनकी शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है.

Dhurandhar 2 का हिस्सा नहीं है Akshaye Khanna, री-शूटिंग की खबरें निकलीं गलत
X
( Image Source:  Instagram: akshaye_khanna_ )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Jan 2026 2:10 PM IST

'धुरंधर 2' (Dhurandhar 2) की खबरें तेजी से चल रही हैं, और हाल ही में कुछ अफवाहें फैली थीं कि अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) अब फिल्म के सेट पर वापस आ गए हैं और कुछ सीन की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन पिंकविला जैसी विश्वसनीय वेबसाइट को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, ये बात पूरी तरह गलत है. अक्षय खन्ना अभी किसी भी नए सीन की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. अक्षय इस मच अवेटेड सीक्वल में जरूर शामिल हैं, लेकिन उनकी भूमिका सिर्फ कुछ खास फ्लैशबैक सीन तक ही सीमित रहेगी. ये फ्लैशबैक सीन फिल्म की शुरुआती शूटिंग के दौरान ही पूरे हो चुके थे.

एक सूत्र ने साफ कहा है कि 'अभी अक्षय के साथ कोई नई या एक्स्ट्रा शूटिंग नहीं हो रही है. उनके सारे सीन पहले ही फिल्मा लिए गए हैं, और ये कहानी में बहुत खास फ्लैशबैक हिस्से हैं.' दरअसल, पहली फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना ने रेहमान दकैत का रोल निभाया था, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया. उनका किरदार इतना दमदार था कि लोग आज भी उसकी तारीफ करते हैं. लेकिन पहले पार्ट में उनका किरदार खत्म हो गया था, इसलिए सीक्वल में उन्हें फ्लैशबैक के जरिए दिखाया जा रहा है, ताकि कहानी और भी रोचक बने.

एडिट हो रहा है ट्रेलर

अब बात करें धुरंधर 2 की मौजूदा स्थिति की. फिल्म का काम अब पोस्ट-प्रोडक्शन के बहुत महत्वपूर्ण स्टेज पर पहुंच गया है. निर्देशक आदित्य धर खुद ट्रेलर को एडिट करने में व्यस्त हैं. टीम का प्लान है कि फरवरी के आखिर तक ट्रेलर रिलीज कर दिया जाए. एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, 'आदित्य ट्रेलर के एडिटिंग पर फोकस कर रहे हैं. उनका इरादा है कि ट्रेलर पहले जैसा ही धमाकेदार और दमदार हो, जो दर्शकों को और ज्यादा एक्साइटेड कर दे.' इसके अलावा, म्यूजिक की तरफ भी काम जोरों पर है. शशवत सचदेव ने फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर तैयार करना शुरू कर दिया है. टीम साउंड और विजुअल इफेक्ट्स दोनों को सबसे ऊपर रख रही है, ताकि फिल्म देखने में जबरदस्त लगे.

फर्स्ट पार्ट ने मचाया धमाल

धुरंधर 2 को 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की पूरी तैयारी है. पहले पार्ट 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता को देखते हुए इस सीक्वल से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. पहली फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और रणवीर सिंह की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. ये 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी, जिसमें रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई. रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे बड़े कलाकार थे.

ड्रामा और सरप्राइज

जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज इस फिल्म को बना रहे हैं. प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर हैं. टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है कि ये 2026 की सबसे बड़ी और सबसे मचअवेटेड फिल्म बने. दर्शक अब ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और उम्मीद है कि ये सीक्वल पहले से भी ज्यादा एक्शन, ड्रामा और सरप्राइज से भरपूर होगा.

Ranveer Singhbollywood
अगला लेख