Begin typing your search...

क्या आपने पढ़ी है S*# एजुकेटर Seema Anand की किताब 'The Arts of Seduction', 8 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा इसे क्यों पसंद किया गया

सीमा आनंद इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में हैं. शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दिए गए उनके कुछ बयानों ने विवाद खड़ा कर दिया, जिसके बाद लोग उनके काम और सोच पर दो धड़ों में बंट गए. इसी बहस के बीच उनकी चर्चित किताब 'The Arts of Seduction' फिर से सुर्खियों में है. यह किताब कामसूत्र से प्रेरित होकर सेडक्शन, इंटीमेसी और प्लेजर को एक आर्ट के रूप में समझाती है.

क्या आपने पढ़ी है S*# एजुकेटर Seema Anand की किताब The Arts of Seduction, 8 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा इसे क्यों पसंद किया गया
X
( Image Source:  Instagram: seemaanandstorytelling )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 16 Jan 2026 10:36 AM IST

सीमा आनंद (Seema Anand) पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया का एक हॉट टॉपिक बन गई है. जब से वह शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में आईं हर कोई उनकी चर्चा कर रहा है. दरअसल सीमा आनंद एक बहुत पॉपुलर भारतीय मूल की स्टोरीटेलर, माइथोलॉजिस्ट, ऑथर, सेक्स एजुकेटर और रिलेशनशिप एक्सपर्ट हैं. वे लंदन में रहती हैं और भारतीय प्राचीन ग्रंथों (जैसे कामसूत्र, महाभारत, पुराण) को आधुनिक तरीके से समझाती हैं, खासकर महिलाओं के नजरिए, इंटीमेसी, प्लेजर और रिश्तों पर. उनकी किताब 'The Arts of Seduction' काफी पॉपुलर है, और उनका TEDx टॉक 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज वाला है. हाल ही में (2026 में) उनके कुछ पॉडकास्ट बयानों जैसे 15 साल के लड़के के प्रपोजल वाले बयान की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा और विवाद हुआ है.

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि पिछले साल जब वो 63 की थी एक 15 साल के लड़के ने उन्हें अप्रोच किया और कहा कि वो उन्हें बहुत अट्रैक्टिव लगती हैं. इस पर उन्होंने हैरानी जताई, लेकिन इसे युवाओं में बड़ी उम्र की महिलाओं के प्रति आकर्षण मतलब भी बताया. एक और क्लिप में उन्होंने कबूला कि रिश्तों में बोरियत आने पर उनका मन भी कभी-कभी भटका है, और उन्होंने पति को चीट किया है क्योंकि 'मैं भी इंसान हूं'. जिसके बाद कुछ लोगों ने उनका विरोध किया और कुछ उनके सपोर्ट में आए.

8 मिलियन वाली सीमा आनंद की किताब

हालांकि सीमा आनंद के बारें में कई सारी बातें हो चुकी है लेकिन कोई एक चीज रह गई है तो वह है उनकी किताब 'The Arts of Seduction'. सोचने वाली बात है कि आखिर इस किताब में ऐसा क्या है जिसे 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है. 'The Arts of Seduction' सीमा आनंद की बहुत पॉपुलर किताब है, जो 2018 में Aleph Book Company से पब्लिश हुई. ये किताब कामसूत्र (Vātsyāyana द्वारा लिखित प्राचीन भारतीय ग्रंथ) से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसे पूरी तरह 21वीं सदी के हिसाब से अपडेट और आसान भाषा में लिखा गया है. ये कोई सिर्फ सेक्स पोजिशन्स वाली किताब नहीं है बल्कि सेडक्शन (मोहक बनना), इंटीमेसी, प्लेजर और लवमेकिंग को एक आर्ट के रूप में समझाती है.

Instagram: seemaanandstorytelling

किताब का आईडिया क्या है?

सीमा आनंद कहती हैं कि आजकल सेक्स को ज्यादातर 'इंस्टेंट ग्रैटिफिकेशन' (तुरंत संतुष्टि) समझा जाता है, लेकिन कामसूत्र में ये एक माइक्रो आर्ट है. जिसमें फोरप्ले, मूड बनाना, सेंसेज को जगाना, और पार्टनर के साथ डीप कनेक्शन शामिल है. किताब बताती है कि सेडक्शन सिर्फ पार्टनर के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए एक स्टेट ऑफ माइंड है जो आपको कॉन्फिडेंट, अट्रैक्टिव और खुश बनाता है. किताब का मकसद: सेक्स को सिर्फ फिजिकल एक्ट से ऊपर उठाकर, मेंटल, इमोशनल और सेंसुअल एक्सपीरियंस बनाना. ये महिलाओं के प्लेजर, बॉडी पॉजिटिविटी और म्यूचुअल रिस्पेक्ट पर फोकस करती है.

किताब में क्या-क्या कवर किया गया है?

किताब में 22 चैप्टर्स हैं + एक लंबा इंट्रोडक्शन। कुछ मुख्य चैप्टर्स के नाम और टॉपिक्स:

The Art of Perfuming (परफ्यूम कैसे और कहां लगाएं)

Lovers’ Quarrels (झगड़े कैसे सेक्सुअल टेंशन में बदलें)

Secret Language of Lovers (लवर्स के बीच कोडेड मैसेज)

Love Bites और Scratching (निशान कैसे लगाएं और उनका मतलब)

Erotic Nerves (शरीर के सेंसिटिव पॉइंट्स)

The Phases of the Moon (मून फेज के साथ सेक्स का कनेक्शन)

Kissing के कई प्रकार

Oral Sex

Feet Massage और Feet का महत्व

The Art of Thrusting

Pillow Talk (सेक्स के बाद बातचीत)

Paan and the Arts of Seduction (पान से सेडक्शन)

Sex and Food

Therapeutic Sex (सेक्स को थेरेपी की तरह यूज करना)

Gems and Precious Stones (रत्नों का प्रभाव)

Shringhar (सजना-संवरना)

The Courtesan Fantasy—Jewellery and the Arts of Seduction (ज्वेलरी कैसे सेडक्शन में मदद करती है)

Dildos—Romance, Seduction, Fulfilment

The Sixty-Four Skills (कामसूत्र की 64 आर्ट्स का मेंशन)

ये सब टॉपिक्स कामसूत्र से लिए गए हैं, लेकिन मॉडर्न तरीके से एक्सप्लेन किए गए हैं. जैसे परफ्यूम कहां लगाने से अट्रैक्शन बढ़ता है, ज्वेलरी से क्या मैसेज जाता है, या फीट मैसेज कैसे इंटीमेसी बढ़ाता है.

Instagram: seemaanandstorytelling

रिव्यूज

Goodreads और Amazon पर काफी अच्छे रिव्यूज हैं जिसे कम से कम 4 स्टार मिले है.

लोग कहते हैं ये किताब सेक्स को 'फेनोमेनल' और 'एस्थेटिक' बनाती है, इंस्टेंट ग्रैटिफिकेशन से दूर. कुछ को लगा कि ये इंडियन कल्चर वाले लोगों के लिए ज्यादा सूट करता है, लेकिन ग्लोबल रीडर्स को भी पसंद आया. सीमा की TEDx टॉक 'The Art of Seduction' से इंस्पायर्ड बहुत लोग इसे पढ़ते हैं, और किताब उनकी स्टोरीटेलिंग स्टाइल को मैच करती है. कुछ क्रिटिक्स कहते हैं कि राइटिंग स्पीकिंग जितनी मजेदार नहीं, लेकिन ओवरऑल रिफ्रेशिंग और इंपावरिंग है.

कहां से पढ़ें?

Amazon, Flipkart पर Available है जो आपको 300 से 400 तक की रेंज में मिल जाएगी. अगर आप कामसूत्र को मॉडर्न तरीके से समझना चाहते हैं, सेक्स को सिर्फ फिजिकल नहीं बल्कि आर्ट के रूप में देखना चाहते हैं, या रिलेशनशिप में ज्यादा प्लेजर और कनेक्शन चाहते हैं तो ये किताब परफेक्ट है. ये बोल्ड, सेन्सुअल और सरप्राइज से भरी है.

Instagram: seemaanandstorytelling

सीमा की दूसरी किताब

बता दें कि ये सीमा की पहली किताब नहीं है उनकी दूसरी किताब 'Speak Easy: A Field Guide to Love, Longing and Intimacy' (हिंदी में: स्पीक ईज़ी: प्यार, लालसा और अंतरंगता के लिए एक फील्ड गाइड), जो 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में Bloomsbury India से पब्लिश हुई. ये उनकी पिछली किताब 'The Arts of Seduction' के बाद की दूसरी बड़ी किताब है, और ये काफी चर्चित हो रही है. ये कोई टेक्नीक बुक नहीं है बल्कि ये एक फील्ड गाइड है- मतलब एक पार्टनर की तरह जो आपको अपनी आवाज़ (voice) ढूंढने में मदद करता है. किताब कहती है कि आप अपनी इच्छाओं (desires), लालसा (longing) और अंतरंगता (intimacy) को बिना गिल्ट, माफी या डर के अपनी शर्तों पर डिफाइन कर सकते हैं.

अगला लेख