VIDEO: पति काम करे या पत्नियों की रखवाली! पीठ पीछे Boyfriend संग रंगरलियां मनाते हुए पकड़ी गई पत्नी
झांसी में एक होटल के कमरे से सामने आई प्रेम कहानी ने उस वक्त सनसनी फैला दी, जब एक पति ने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. बस स्टैंड के पास स्थित होटल में पुलिस के पहुंचते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और देखते ही देखते मामला थाने तक जा पहुंचा.
झांसी में एक होटल के कमरे से सामने आई प्रेम कहानी ने उस वक्त सनसनी फैला दी, जब एक पति ने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. बस स्टैंड के पास स्थित होटल में पुलिस के पहुंचते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और देखते ही देखते मामला थाने तक जा पहुंचा.
पत्नी पर शक होने के बाद पति ने उसका पीछा किया और जब दोनों को एक ही कमरे में पाया तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. दरवाजा खुलते ही हंगामा मच गया और प्रेमी पुलिस को देखकर बेड के नीचे छिप गया। घंटों की खींचतान के बाद पुलिस ने तीनों को थाने ले जाकर मामला शांत कराया.
बस स्टैंड के पास होटल में मचा हंगामा
घटना झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र की है, जहां बस स्टैंड के समीप एक होटल में ठहरे जोड़े का पति ने पीछा किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खुलवाया. अंदर का नजारा देखकर होटल में मौजूद लोगों में खलबली मच गई.
पुलिस को देखकर बेड के नीचे छिपा प्रेमी
कमरे में मौजूद महिला ने पहले प्रेमी की मौजूदगी से इनकार किया, लेकिन पुलिस ने जब तलाशी ली तो युवक डर के मारे बेड के नीचे छिपा मिला. इस दौरान होटल परिसर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा. सिमराहा गांव निवासी पति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले भेल निवासी युवती से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था, जो कई बार पुलिस तक भी पहुंचा. समझौते के बाद दोनों सीपरी बाजार में रहने लगे, लेकिन वहां भी रिश्ते में सुधार नहीं हो सका.
डेढ़ साल से अलग रह रहे थे पति-पत्नी
लगातार कलह के चलते पति-पत्नी करीब डेढ़ साल से अलग रह रहे थे. महिला एक निजी स्कूल में नौकरी करती है और इसी दौरान उसका एक युवक से प्रेम संबंध हो गया था. पति के मना करने के बावजूद संबंध खत्म नहीं हुआ. 11 जनवरी को पति को जानकारी मिली कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घूम रही है. शक होने पर उसने पीछा किया और देखा कि दोनों बस स्टैंड के पास एक होटल में दाखिल हुए. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
थाने ले जाकर सुलझाया गया मामला
घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस पति, पत्नी और प्रेमी को थाने ले गई. पति ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की. थाना प्रभारी नवाबाद रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मामला 11 जनवरी का है और महिला का अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा है.





