Begin typing your search...

Underestimate The Intercourse... बाढ़ पर इंटरव्यू देते-देते अंग्रेज़ी में बवाल काट गया डिलीवरी बॉय का- देखें Video

Punjab Floods Video: पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. जिससे ग्रामीणों को अपना घर छोड़कर कहीं और शरण लेनी पड़ रही है. इस बीच स्विगी डिलवरी बॉय ने पंजाब में बाढ़ से आई तबाही का हाल बताया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. उनकी अंग्रेजी सुनकर यूजर्स लोटपोट हो रहे हैं.

Underestimate The Intercourse... बाढ़ पर इंटरव्यू देते-देते अंग्रेज़ी में बवाल काट गया डिलीवरी बॉय का- देखें Video
X
( Image Source:  ani, @Gagan4344 )

Punjab Floods Video: पंजाब में लगातार बारिश की वजह से भयानक बाढ़ आई हुई है. प्रदेश के करीब 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, वहां ग्रामीणों के घर पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. लोगों के रोते-बिलखते और सरकार से गुहार लगाते वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक Swiggy डिलीवरी बॉय का वीडियो सामने आया, जिसमें वह टूटी-फूटी इंग्लिश में इस आपदा पर बात करते नजर आया.

स्विगी वाले वीडियो का वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई. उनकी अंग्रेजी सुनकर यूजर्स लोटपोट हो रहे हैं. उन्होंने देसी इंग्लिश में पंजाब के हालात समझाने की कोशिश की, जो कि चर्चा में बना हुआ है.

स्विग्गी एजेंट का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में स्विग्गी एजेंट ने पत्रकार से कहा कि हिमालय पर्वत में बहुत रेनफॉल बताते हुए चीन, रूस, जापान और प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी जोड़ बैठा यह चीन है, यह विश्व युद्ध है... नरेंद्र मोदी, यह क्या है? जापान, रस और रूस. समझ रहे हो?

जब पत्रकार ने पूछा कि क्या यह तबाही मानव-निर्मित है, तो उसने उतना ही अटपटा जवाब दिया और कहा, You've been underestimating the intercourse? No. उसने कहा, वाटर लेवल इज द माइनस 50 एंड क्यूबिक सेंटीमीटर, 1 लाख क्यूबिक, थ्री टू द पॉवर टू जैसी बातें करने लगा.

यूजर्स का रिएक्शन

स्विगी वाले भइया का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिस पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा, उसने वीडियो में जितना भी इंग्लिश सीखा है, सब बोल दिया. दूसरे ने मजाक में लिखा, मुझसे बेहतर लाइन बताओ underestimate the intercourse से. तीसरे ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप इसको सुनेंगे तो 10% टैरिफ और बढ़ा देगा. हालांकि वीडियो देख समझ नहीं आया कि स्विगी वाले भइया कहना क्या चाहते हैं. फेस एक्सप्रेशन देखकर लगा कि वह सरकार की व्यवस्था से नाराज हैं.

पंजाब में बाढ़ से तबाही

पंजाब में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है और बाढ़ से हालात बहुत बिगड़ चुके हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार और शनिवार को ही हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अब तक बाढ़ से 43 लोगों की मौत हो चुकी है. 16,85 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं किसानों की फसल तक बर्बाद हो गई है. घर के साथ खाने पर भी बारिश आफत बनकर बरस रही है.

मौसमपंजाब न्‍यूजViral Video
अगला लेख