Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में बढ़ता जा रहा यमुना का जलस्तर, पंजाब में बाढ़ से बिगड़ रहे हालात, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Delhi-NCR Weather: शुक्रवार 5 सितंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. अभी दिल्ली वालों को बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. आज कई इलाकों में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं. उत्तर प्रदेश में भी शुक्रवार को बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली-NCR में बढ़ता जा रहा यमुना का जलस्तर, पंजाब में बाढ़ से बिगड़ रहे हालात, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 5 Sept 2025 6:40 AM IST

Delhi-NCR Weather: देश भर में इन दिनों मानसून पीक पर है. रोजाना गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है. जिससे कई राज्यों में बाढ़ आ गई है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, यूपी और दिल्ली में यमुना के इलाकों में लोगों के घर पानी में डूब गए हैं. सबसे बुरा हाल पंजाब का है, वहां पालतू पशु गाय-भैंस भी बह रही हैं.

मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक भारी से बेहद भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है. पहाड़ी राज्यों समेत हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड और मध्यम प्रदेश में वर्षा हो सकती है. इसलिए घर से निकलते समय सावधानी बरतें.

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सितंबर की शुरुआत मूसलाधार बारिश के साथ हुई. इस दौरान तेज हवाएं भी चल रही है, जिससे सड़कों पर पानी भर गया है. इससे घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई है, कश्मीरी गेट से लेकर चांदनी चौक तक पानी ही पानी देख रही है.

आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार 5 सितंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. अभी दिल्ली वालों को बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. आज कई इलाकों में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि 5 सितंबर के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

पंजाब का मौसम अपडेट

पंजाब में भारी बारिश से 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. 3.84 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं. प्रशासन की ओर से राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन उनका जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश में भी शुक्रवार को बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ, आगरा, मथुरा और पश्चिमी-पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि भी दर्द की गई, जिससे उमस बढ़ गई है. अब बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं बिहार-झारखंड में भी आज भारी बारिश का अनुमान है. अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है.

मौसम
अगला लेख