Begin typing your search...

दिल्ली में बाढ़ का कहर! सचिवालय-मयूर विहार समेत कई इलाके जलमग्न, नोएडा तक पहुंचा यमुना का पानी; सड़क पर लगा लंबा जाम

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 207.47 मीटर पर बना हुआ है, जिससे पुराने रेलवे पुल, सचिवालय, यमुना बाजार, गीता कॉलोनी और मयूर विहार जैसे इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं. कई राहत शिविर भी जलमग्न हो गए हैं और अब तक 14,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने जाम और जलभराव वाले इलाकों से बचने के लिए मार्ग परिवर्तन व मेट्रो के इस्तेमाल की सलाह दी है. उधर, हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी नोएडा-ग्रेटर नोएडा तक पहुंच गया है.

दिल्ली में बाढ़ का कहर! सचिवालय-मयूर विहार समेत कई इलाके जलमग्न, नोएडा तक पहुंचा यमुना का पानी; सड़क पर लगा लंबा जाम
X
( Image Source:  ANI )

Delhi Yamuna Floods: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार दोपहर 12 बजे पुराने रेलवे पुल पर नदी का स्तर 207.47 मीटर दर्ज किया गया. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जलस्तर धीरे-धीरे घटने की उम्मीद है, लेकिन बाढ़ का पानी अब भी कई इलाकों और राहत शिविरों में भरा हुआ है.

दिल्ली सचिवालय और वासुदेव घाट के आसपास पानी भर गया है, वहीं मयूर विहार फेज-1 जैसे निचले इलाकों में बने राहत शिविर भी जलमग्न हो गए हैं. मोनेस्ट्री मार्केट, यमुना बाजार और कश्मीरी गेट के पास स्थित श्री मरघट वाले हनुमान मंदिर तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. निगमबोध घाट और गीता कॉलोनी श्मशान घाट में भी पानी भर जाने से अंतिम संस्कार कार्य बाधित हुआ.



14000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

राजस्व विभाग के अनुसार, अब तक 14,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. इनमें से 8,018 लोगों को अस्थायी तंबू शिविरों में और 2,030 लोगों को स्थायी आश्रय स्थलों में रखा गया है. सरकार का कहना है कि स्थिति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है और घबराने की जरूरत नहीं है.



ट्रैफिक पर भी दिखा बाढ़ का असर

इधर, बाढ़ का असर ट्रैफिक पर भी दिखा. गुरुवार को कश्मीरी गेट, रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और कालिंदी कुंज सहित कई इलाकों में भारी जाम लग गया. ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि लोग चंदगी राम अखाड़ा से राजघाट की ओर जाते समय सिग्नेचर ब्रिज – पुश्ता रोड – राजा राम कोहली मार्ग से वैकल्पिक रास्ता अपनाएं और अधिक से अधिक दिल्ली मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करें.



नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक पहुंचा हथिनी कुंड बैराज का पानी

वहीं, हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक पहुंच रहा है. यहां कई फार्महाउस जलमग्न हो गए, जहां से लोगों और मवेशियों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. प्रशासन ने सामुदायिक रसोई की भी व्यवस्था की है, ताकि बाढ़ पीड़ितों को भोजन और चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

DELHI NEWS
अगला लेख