सोशल मीडिया पर Payal Gaming के नाम से जुड़ा “Dubai MMS Leak” दावा तेजी से वायरल हुआ, लेकिन फैक्ट चेक में यह पूरी तरह झूठा निकला. जांच में सामने आया कि कोई भी असली या वेरिफाइड वीडियो मौजूद नहीं है. वायरल किए जा रहे लिंक फिशिंग, स्पैम और क्लिकबेट साइट्स तक ले जाते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह AI डीपफेक और बदनाम करने की साजिश है. सोशल मीडिया पर सनसनी नहीं, सच और जिम्मेदारी सबसे जरूरी है.