गली में नाव, बाल्टी में बच्चा... यमुना का पानी डर रही राजधानी! दिल्ली-NCR में कहां-कहां बाढ़ जैसे हालात? देखें 'सितम'बर के पांच Video
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश से यमुना नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर (207 मीटर) तक पहुंच गया है. निचले इलाकों—वसुदेव घाट, यमुना बाजार, मयूर विहार फेज-1 और निगम बोध घाट में पानी भरने से लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए गए हैं. कई बाजारों और दुकानों में पानी घुसने से कारोबार प्रभावित हुआ है और दुकानदारों ने 4–5 दिन तक बाजार बंद रखने का फैसला किया है. वहीं, दफ्तरों के समय सड़कों पर भारी जाम के कारण लोग घंटों तक फंसे रहे। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर राहत शिविर लगाए हैं.

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने राजधानी का हाल बेहाल कर दिया है. यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और बुधवार दोपहर 1 बजे यह 207 मीटर तक पहुंच गया. खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है, जिसके साथ ही यमुना के साथ दिल्ली में बारिश खबरदार कर रही है. जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है. निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और राहत शिविर स्थापित किए गए हैं.
वहीं बताते चले की ऑफिस के टाइम जब छूटते समय सड़कों भारी जाम देखा जा रहा है जहां लोग 30 से 35 मिनट में घर पहुंच जाते हैं वहां कई घंटे सड़कों पर गाड़ी रेंगा रहे हैं. आइए साथ ही जानते हैं दिल्ली NCR में कहां-कहां बारिश से बाढ़ और साथ ही सड़कों पर टॉफिक के क्या हालात है. साथ ही देखते हैं सड़कों पर सैलाब के पांच वीडियो.
वसुदेव घाट, यमुना बाजार, मयूर विहार फेज-1 और निगम बोध घाट जैसे क्षेत्रों में पानी भर जाने से स्थानीय लोगों को घर छोड़ना पड़ा. मठ बाजार और आसपास की दुकानों में भी पानी घुस गया, जिसके चलते कारोबारियों ने अपना सामान खाली कर लिया और बाजार को अगले 4–5 दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की है.
निचले इलाकों में बाढ़, लोगों की बड़े पैमाने पर निकासी
यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण यमुना खदर, मयूर विहार फेज-1 और निगम बोध घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. एनडीआरएफ कमांडेंट ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि 'लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. हमारी कई टीमें तैनात हैं, 14-18 टीमें स्टैंडबाय पर हैं और चार टीमें मौके पर काम कर रही हैं.'
पुराने उस्मानपुर और गरही मेन्दू गांवों में भी पानी घुसने से परिवारों और उनके पशुओं को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा. स्थानीय निवासी राकेश ने कहा, 'पानी तेजी से बढ़ रहा है और घरों में घुस चुका है. हमें दो दिन पहले ही घर खाली करने का आदेश मिला था. प्रशासन मौजूद है लेकिन सुविधाएं बेहद सीमित हैं.'
दिल्ली में ट्रैफिक जाम और जलभराव से जनजीवन प्रभावित
लगातार बारिश के कारण मथुरा रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और फिरोज शाह कोटला रोड पर भारी जलभराव देखने को मिला. यातायात धीमा पड़ा और लोग घंटों जाम में फंसे रहे. वसुदेव घाट और यमुना बाजार क्षेत्र में thigh-deep पानी भरने से हालात और बिगड़ गए. मेट्रो सेवाएं फिलहाल चालू हैं, लेकिन सड़कों पर जलभराव के चलते इनका दबाव बढ़ गया है। बस और टैक्सी सेवाओं में भी भारी देरी हो रही है.
प्रशासन का दावा- “घबराने की जरूरत नहीं”
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने ITO बैराज का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा, “घबराने की कोई जरूरत नहीं है। दिल्ली में बाढ़ नहीं आएगी. बीते छह महीनों में यमुना की जलधारण क्षमता को बढ़ाया गया है. सभी लोग सुरक्षित हैं.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार-
- 4 सितंबर को गर्जन के साथ बारिश होगी.
- 5 सितंबर को आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी.
- 6 सितंबर- गर्जन के साथ बारिश होगी.
- 7 और 8 सितंबर को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे.
लगातार भारी बारिश से हालात और बिगड़ सकते हैं, इसलिए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.