Begin typing your search...

पंजाब से हिमाचल तक बारिश से जनता परेशान, दिल्ली-NCR में भी आज पड़ेगी बौछारें, जानें आज का मौसम अपडेट

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में 3 सिंतबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती है. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम और तेज बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि अभी देश भर में मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. बिहार और झारखंड में भी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि शाम के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है.

पंजाब से हिमाचल तक बारिश से जनता परेशान, दिल्ली-NCR में भी आज पड़ेगी बौछारें, जानें आज का मौसम अपडेट
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 3 Sept 2025 6:40 AM IST

Delhi-NCR Weather: सितंबर की शुरुआत होते ही देश भर में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश और बाढ़ का लोग सामना कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में तो हालात बेहद गंभीर हैं. बाढ़ की चपेट ने आने से कितने लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में लगातार तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. इससे ऑफिस जाने में घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार 3 सितंबर के लिए भी आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.

दिल्ली का मौसम अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने कहा कि अभी देश भर में मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. राजधानी में आज हल्की बारिश और 6 सितंबर तक रुक-रुक के बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

दिल्ली में 3 सिंतबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती है. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम और तेज बारिश का अनुमान है. 7 और 8 सितंबर को बादल छाए रहेंगे. इसके बादल मानसून थोड़ा थमता नजर आएगा.

यूपी का हाल

यूपी के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. इसलिए 3 सितंबर को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल बंद रहेंगे. बुधवार को इटावा, औरैया, जालौन, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और हमीरपुर में भारी बारिश होने की संभावना है. पूरे प्रदेश में 8 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार और झारखंड में भी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि शाम के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. बुधवार को भी कई हिस्सों में बौछारें पड़ सकती हैं.

इन राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग ने आज मुंबई में भारी बारिश की संभावना जताई है. चेन्नई में आसमान मौसम बादलों से ढका रहेगा और वहां बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा. वहीं बेंगलुरु में शाम के समय तूफानी बिजली गिरने की संभावनाएं हैं. शिमला में बीच-बीच में बारिश हो सकती है और येलो अलर्ट जारी है. कोलकाता में आधी रात के बाद बिजली के साथ गरज-बरसात होने की संभावना जताई गई है.

पंजाब और हरियाणा में बारिश से नदियां उफान पर हैं और वहां बाढ़ आ गई है. लोग के रोते-बिलखते वीडियो सामने आ रहे हैं, जिससे उनके दर्द को महसूस किया जा सकता है. ग्रामीण हिस्सों में ज्यादा तबाही मची हुई है.

मौसम
अगला लेख