Begin typing your search...

पतंग खरीदने निकले 15 वर्षीय किशोर का अपहरण, फिरौती मांगते रहे आरोपी, गलत लड़का निकला तो छोड़कर भागे

पंजाब के लुधियाना से एक चौंकाने वाली आपराधिक घटना सामने आई है, जहां पतंग खरीदने निकले 15 वर्षीय किशोर का एक गिरोह ने अपहरण कर लिया. आरोपियों ने न केवल उसे बंधक बनाया, बल्कि डराने के लिए उसके साथ मारपीट की और वीडियो बनाकर परिजनों से फिरौती की मांग भी की.

पतंग खरीदने निकले 15 वर्षीय किशोर का अपहरण, फिरौती मांगते रहे आरोपी, गलत लड़का निकला तो छोड़कर भागे
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 4 Jan 2026 5:13 PM

पंजाब के लुधियाना से एक चौंकाने वाली आपराधिक घटना सामने आई है, जहां पतंग खरीदने निकले 15 वर्षीय किशोर का एक गिरोह ने अपहरण कर लिया. आरोपियों ने न केवल उसे बंधक बनाया, बल्कि डराने के लिए उसके साथ मारपीट की और वीडियो बनाकर परिजनों से फिरौती की मांग भी की. हालांकि, इस वारदात में उस वक्त हैरान करने वाला मोड़ आ गया, जब अपहरणकर्ताओं को पता चला कि उन्होंने गलत व्यक्ति को उठा लिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

घटना के सामने आने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपहरण कांड में कुल नौ लोग शामिल थे। पंजाब पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आठ की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि मामला सुनियोजित था, लेकिन पहचान की गलती के चलते गिरोह की साजिश नाकाम हो गई.

तीन मोटरसाइकिलों पर आए थे आरोपी

जांच अधिकारियों के अनुसार, किशोर को तीन मोटरसाइकिलों पर सवार नौ लोगों के एक समूह ने रोका. इसके बाद उसे आतम पार्क के पास स्थित एक संपत्ति पर ले जाया गया. वहां आरोपियों ने उसे प्रताड़ित किया और डराने के उद्देश्य से उसकी पिटाई की.

वीडियो बनाकर मांगी फिरौती

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और किशोर के पिता को वीडियो कॉल कर 20,000 रुपये की फिरौती मांगी. परिवार को भयभीत करने के लिए वीडियो कॉल के दौरान पिस्तौल भी दिखाई गई. इस हरकत से परिजन बुरी तरह सहम गए.

‘गलत लड़का’ समझकर छोड़ा

मामले में उस समय चौंकाने वाला मोड़ आया, जब अपहरणकर्ताओं को एहसास हुआ कि उन्होंने जिस किशोर को पकड़ा है, वह उनका असली निशाना नहीं है. इसके बाद आरोपियों ने उसे आरके रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए.

पिता ने बताई असली वजह

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित किशोर के पिता कृष्ण कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया "आरोपी इलाके के एक अन्य युवक का अपहरण करना चाहते थे, जिनके बारे में उनका मानना था कि वह नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था." गलत पहचान की वजह से उनका बेटा इस गिरोह का शिकार बन गया. मोती नगर पुलिस ने इस मामले में मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बाकी 8 आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख