युवती ने वकील के साथ संबंध बनाकर मांगे 40 लाख, रेप का केस और अश्लील वीडियो Viral करने की धमकी; दो लोग गिरफ्तार
बाड़मेर जिले से हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक वकील को अश्लील वीडियो के जरिए फंसाकर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. आरोप है कि युवती ने न सिर्फ वीडियो वायरल करने की धमकी दी, बल्कि झूठे रेप केस में फंसाने का डर दिखाकर वकील से मोटी रकम ऐंठने की कोशिश की.
राजस्थान के बाड़मेर जिले से हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक वकील को अश्लील वीडियो के जरिए फंसाकर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. आरोप है कि युवती ने न सिर्फ वीडियो वायरल करने की धमकी दी, बल्कि झूठे रेप केस में फंसाने का डर दिखाकर वकील से मोटी रकम ऐंठने की कोशिश की.
डरे-सहमे पीड़ित वकील ने आखिरकार हिम्मत जुटाई और पुलिस से शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवती प्रियंका और उसके सहयोगी कमल सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों पुलिस हिरासत में हैं और मामले की गहन जांच जारी है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दोस्ती के नाम पर जाल, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
पीड़ित वकील ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवती प्रियंका ने पहले उससे नजदीकियां बढ़ाईं और योजनाबद्ध तरीके से उसे हनी ट्रैप में फंसाया. इसी दौरान किसी निजी स्थान पर उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया, जिसे बाद में हथियार बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू की गई. वकील का आरोप है कि प्रियंका ने साफ शब्दों में कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा और साथ ही उस पर झूठा रेप केस भी दर्ज करा दिया जाएगा.
40 लाख की डिमांड, डर के मारे दिए 50 हजार
शिकायत के मुताबिक, आरोपी युवती ने वकील से 40 लाख रुपये की मांग की और रकम अपने साथी कमल सिंह को देने को कहा. लगातार धमकियों से डरकर वकील ने शुरुआती तौर पर 50 हजार रुपये आरोपियों को दे भी दिए. इसके बाद जब दबाव और बढ़ा, तो पीड़ित ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को धर दबोचा.
दिल्ली में रह रही थी, बंगाल की रहने वाली है आरोपी
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी प्रियंका मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और फिलहाल दिल्ली में रह रही थी. पुलिस ने बताया कि प्रियंका और कमल सिंह लगातार वकील से 40 लाख रुपये की मांग कर रहे थे और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहे थे.
50 हजार रुपये बरामद, नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह जांच की जा रही है कि कुल कितनी रकम की मांग की गई और क्या इससे पहले भी किसी अन्य को इसी तरह हनी ट्रैप में फंसाया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस पूरे ब्लैकमेलिंग नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है.





