भारत के लिए जान देने को तैयार युवा... चंडीगढ़ में सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने बड़ी संख्या में पहुंचे लड़के-लड़कियां | VIDEO
Operation Sindoor: चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के युवाओं ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर के रूप में शामिल होने और इमरजेंसी तैयारियों में सहयोग की अपील की थी. इसके बाद भारी संख्या में युवा में चंडीगढ़ के युवा टैगोर थिएटर पहुंचे हैं. उनका कहना है कि अगर युद्ध होता है तो हम भी सेना का साथ देने के लिए तैयार है. इस दौरान युवाओं ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए.

Operation Sindoor: पहलगाम में आतंकी हमले में घूमने गए लोगों को धर्म पूछकर आतंकियों ने गोली मार दी थी. इस घटना के बाद देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इसके बाद भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की देर रात POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 100 आतंकवादी मारे गए. भारत की पाकिस्तान के खिलाफ इस कार्रवाई पर पूरा देश झूम उठा. देश का हर एक नागरिक भारतीय सेना के साथ खड़ा है, युवा बड़ी संख्या में देश सेवा के लिए आगे आ रहे हैं.
हाल ही में चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने शहर के युवाओं से अपील करते हुए कहा था कि 18 साल से ज्यादा उम्र के युवा नागरिकों को सिविल डिफेंस वॉलंटियर के रूप में शामिल होने और इमरजेंसी तैयारियों में सहयोग करने के लिए आमंत्रित करता है. इसके बाद पंजाब और हरियाणा में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. प्रशासन की एक अपील के बाद बड़ी संख्या में लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी आगे आई हैं. भारत माता की जय के नारे लगाते हुए युवा चंडीगढ़ के युवा टैगोर थिएटर पहुंच हैं.
देश की सेवा के लिए आगे आए युवा
चंडीगढ़ प्रशासन की अपील के सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी. हर किसी में देश के लिए मर-मिटने का जुनून देखने को मिल रहा है.
पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
चंडीगढ़ में सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए भारी संख्या में युवा पहुंच रहे हैं. इस दौरान युवाओं ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए.
सिविल डिफेंस वॉलंटियर
एक निवासी परमबीर सिंह ने बताया कि हम अपने देश को अपनी सेवाएं देने के लिए यहां हैं. इसलिए हमने सिविल डिफेंस वॉलंटियर फॉर्म भर दिया है. युद्ध हुआ तो हम अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.
लड़कियां भी आईं आगे
चंडीगढ़ की मुस्कान ने कहा, हम यहां सेना का समर्थन करने आए हैं. वे हमारे लिए बहुत कुछ कर रहे हैं और हम भी अपनी सेना के लिए कुछ करना चाहते हैं.
भारत के लिए अपनी जान देने को तैयार
चंडीगढ़ के करण चोपड़ा कहते हैं, मैं भारत के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं. हमने फॉर्म भर दिया है, हमसे जो भी अपेक्षित है, हम करने को तैयार हैं.