Begin typing your search...

मध्‍यप्रदेश में शिक्षा का हाल बेहाल, 32,000 से ज्यादा स्कूल बंद; शिक्षकों की संख्या में आई भारी गिरावट

मध्‍य प्रदेश में शिक्षा का हाल लगातार बेहाल होता जा रहा है. साल 2014 से अबतक 32,000 से ज्यादा स्कूल बंद हो चुके हैं. सदन में सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवाल पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने लिखित जवाब में ये आंकड़े साझा किए.

मध्‍यप्रदेश में शिक्षा का हाल बेहाल, 32,000 से ज्यादा स्कूल बंद; शिक्षकों की संख्या में आई भारी गिरावट
X
( Image Source:  X/@sphavisha )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 5 Dec 2025 4:36 PM

मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षा व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. साल 2013-14 की तुलना में 2025-26 तक शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या भी साल-दर-साल तेजी से घट रही है, जबकि विभागीय बजट कई गुना बढ़ गया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सदन में सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवाल पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने लिखित जवाब में ये आंकड़े साझा किए. मंत्री के जवाब के बाद शिक्षा व्यवस्था पर सरकार की नीतियों को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.

ट्विटर पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

12 सालों में 32,844 सरकारी स्कूल कम

मंत्री उदय प्रताप सिंह द्वारा दिए आंकड़ों के अनुसार साल 2013-14 में सरकारी स्कूलों की संख्या 1,14,972 थी, लेकिन 2025-26 में सरकारी स्कूलों की संख्या 82,128 रह गई है, जिसमें 32,844 की कमी आई है.

इसके अलावा साल 2013-14 में शिक्षक 2,91,992 थे लेकिन साल 2025-26 में 2,33,817 शिक्षक रह गए. शिक्षकों की संख्या में 61,175 की कमी आई है.

एकल-शिक्षक और कम नामांकन वाले स्कूलों की संख्या बढ़ी

साल 2025-26 के आंकड़े बताते हैं कि बड़ी संख्या में स्कूल नामांकन संकट से जूझ रहे हैं.

  1. 20 से कम विद्यार्थियों वाले माध्यमिक स्कूल: 21,193
  2. 40 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूल: 29,486
  3. एक शिक्षक पर चल रहे स्कूल: 8,533
  4. सिर्फ दो शिक्षकों वाले स्कूल: 28,716

विभाग का बजट बढ़ा, विद्यार्थियों की संख्या हुई आधी

जहां स्कूल और शिक्षक घट रहे हैं, वहीं शिक्षा विभाग का बजट बीते सालों में कई गुना बढ़ गया है. साल 2010-11 का बजट 6,374.25 करोड़ रुपये था तो वहीं अब 2025-26 का बजट 36,581.64 करोड़ रुपये है. दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है साल 2010-11 में विद्यार्थी 133.66 लाख थे जो अब 2025-26 में 79.39 लाख रह गए हैं.

विधायक ग्रेवाल का सरकार पर आरोप

विधायक प्रताप ग्रेवाल ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि "स्कूल, शिक्षक, छात्र और सभी योजनाओं के लाभार्थी कम हो रहे हैं, फिर भी बजट कई गुना कैसे बढ़ गया?" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सरकारी स्कूलों को कमजोर कर निजी स्कूलों और शिक्षा माफिया को बढ़ावा दे रही है. ग्रेवाल ने पूरे मामले की CBI जांच की भी मांग की है.

MP news
अगला लेख