Begin typing your search...

ट्रक क्लीनर से कैसे करोड़पति बने अमरकांत पटेल? दो मंजिला मकान की छत पर सजाया 3 टन वाला अपना खास 'साथी'

जबलपुर के अमरकांत पटेल उर्फ रिंकू ने अपने जीवन के संघर्ष और सफलता की याद में ऐसा कदम उठाया है, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. ट्रक क्लीनर के रूप में करियर शुरू करने वाले अमरकांत ने जिस ट्रक की बदौलत अपनी किस्मत बदली, उसी ट्रक को उन्होंने अपने दो मंजिला नए मकान की छत पर स्थापित कर दिया है.

ट्रक क्लीनर से कैसे करोड़पति बने अमरकांत पटेल? दो मंजिला मकान की छत पर सजाया 3 टन वाला अपना खास साथी
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 6 Dec 2025 1:33 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अनोखी कहानी लोगों का ध्यान खींच रही है. यहां गढ़ा क्षेत्र के रहने वाले अमरकांत पटेल उर्फ रिंकू ने अपने जीवन के संघर्ष और सफलता की याद में ऐसा कदम उठाया है, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. ट्रक क्लीनर के रूप में करियर शुरू करने वाले अमरकांत ने जिस ट्रक की बदौलत अपनी किस्मत बदली, उसी ट्रक को उन्होंने अपने दो मंजिला नए मकान की छत पर स्थापित कर दिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अमरकांत कहते हैं कि यह ट्रक अब भी पूरी तरह चालू हालत में है, लेकिन यह उनके लिए सिर्फ एक वाहन नहीं बल्कि उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा हमसफर है. इसलिए, उन्होंने इसे बेचने के बजाय अपने घर की शान बना दिया. ट्रक का वजन करीब 3 टन है और इसे सावधानीपूर्वक मकान की छत पर रखा गया है.

संघर्ष से शुरू हुआ सफर, ट्रक रहा सबसे बड़ा साथी

अमरकांत पटेल की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। मैहर के पास एक गांव से ताल्लुक रखने वाले अमरकांत के पिता उन्हें पढ़ाने के लिए शहर लाए थे. वे किराए के घर में रहते थे और पढ़ाई ठीक-ठाक चल रही थी, लेकिन हालात ने उन्हें जल्दी जिंदगी की असल चुनौती से सामना करा दिया.

कुछ सालों तक उन्होंने ट्रक में कंडक्टरी की और वहीं ड्राइविंग सीखी. इसके बाद उन्होंने सालों तक दूसरों के ट्रक चलाए और अनुभव जुटाया. अपना खुद का ट्रक खरीदने की चाह तो थी, लेकिन बैंक गारंटी की वजह से रास्ता बंद था. आखिरकार एक दिन उन्होंने हिम्मत जुटाकर अपने दोस्त के पिता को गारंटर बनने के लिए मना लिया और पहला ट्रक खरीदने में सफल हुए.

X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

इस ट्रक से पूरा भारत नापा

अमरकांत पटेल अपने गहरे जुड़ाव को बताते हुए कहते हैं “उन्होंने इस ट्रक से पूरा भारत नाप दिया. देश का शायद ही कोई हिस्सा होगा, जहां वह ट्रक लेकर माल सप्लाई करने के लिए नहीं गए होंगे. वहीं ट्रक ने भी उनका पूरा साथ दिया और धीरे-धीरे उनकी किस्मत बदलती गई.” ट्रक पर मेहनत करते-करते आज उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है.

हाईवे पर 10,000 Sq Ft जमीन और सफल कारोबारी बने अमरकांत

कड़ी मेहनत का फल यह निकला कि आज अमरकांत के पास जबलपुर–नागपुर हाईवे पर करीब 10,000 स्क्वायर फीट जमीन है. इसी जमीन पर उन्होंने दो मंजिला आलीशान मकान बनाया और उसके पीछे ट्रक बॉडी बनाने का बड़ा कारखाना भी चलाते हैं. आज अमरकांत पटेल ट्रक ड्राइवर नहीं, बल्कि सफल कारोबारी हैं. लेकिन जिंदगी की शुरुआत करवाने वाला ट्रक आज भी उनके दिल में पहले की तरह बसा है, इसलिए उसे घर की छत पर सम्मान की जगह दी गई है.

MP news
अगला लेख