Begin typing your search...

रांची से ऑपरेट हो रहा था ISIS मॉड्यूल, टारगेट पर थे BJP-RSS के ब़़ड़े नेता... दिल्ली पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को किया नाकाम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड के रांची में ISIS का बड़ा ठिकाना पकड़ा है, जहां से विस्फोटक बनाने और आतंकी भर्ती का काम चल रहा था, गिरफ्तार आतंकी अशहर दानिश पाकिस्तान से ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर PETN और TATP जैसे घातक बम बनाता और सोनरेखा नदी में ट्रायल करता था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ISIS मॉड्यूल BJP-RSS नेताओं और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था. इस नेटवर्क से जुड़े 5 आतंकियों को देशभर में छापेमारी कर पकड़ा गया और बड़ी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए.

रांची से ऑपरेट हो रहा था ISIS मॉड्यूल, टारगेट पर थे BJP-RSS के ब़़ड़े नेता... दिल्ली पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को किया नाकाम
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Delhi Police Special Cell Raid: आतंकी संगठन ISIS का भारत में बड़ा ठिकाना सामने आया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जांच एजेंसियों की कार्रवाई में पता चला कि रांची के एक घर को आतंकी संगठन ने विस्फोटक बनाने और भर्ती करने के हेडक्वार्टर के रूप में इस्तेमाल किया. यह ठिकाना गिरफ्तार आतंकी अशहर दानिश का था, जो 2024 से यहां रह रहा था. जांच में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान से संचालित ऑनलाइन क्लासेस के जरिए भारत में आतंक की ट्रेनिंग दी जा रही थी. रांची का यह अड्डा ISIS का रिक्रूटमेंट कैम्प बन चुका था, जहां से सोशल मीडिया और Signal ऐप के ज़रिये युवाओं को जोड़ा जा रहा था.

दानिश ने आतंकी हैंडलरों से बम बनाने की तकनीक सीखी और Amazon से चाकू व केमिकल तक मंगाए. वह PETN और TATP जैसे घातक बम तैयार करने में सक्षम हो गया था और यहां तक कि नदी किनारे इनका ट्रायल भी करता था.

BJP और RSS नेता थे निशाने पर

स्पेशल सेल की पूछताछ में सामने आया कि ISIS मॉड्यूल के निशाने पर BJP और RSS के बड़े नेता थे. इसके अलावा कई VVIP और धार्मिक स्थल भी टारगेट पर थे. दानिश न केवल बम बनाने बल्कि बंदूक तैयार करने और उसके ब्लूप्रिंट शेयर करने तक में शामिल था.

बरामदगी और तकनीकी सबूत

आतंकी दानिश के ठिकाने से विस्फोटक बनाने का सामान बरामद हुआ. पोटैशियम नाइट्रेट जैसे केमिकल से बम बनाए जा रहे थे. दानिश अपने लैपटॉप से बम बनाने की विधि सीखता और फिर अपने ग्रुप में फोटो व जानकारी शेयर करता. बाद में ट्रायल के बाद विस्फोटकों को सोनरेखा नदी में फेंक दिया जाता था.

कहां से ऑपरेट कर रहा था ISIS?

दानिश रांची के तबारक लॉज में बतौर PG रह रहा था. शुरुआत में वह SSC की तैयारी कर रहा था, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के हैंडलरों के संपर्क में आने के बाद आतंक की राह पर उतर गया. ISIS ने इसी ठिकाने से भर्ती और फंडिंग का काम शुरू किया. इसके लिए बनाए गए ग्रुप का नाम रखा गया था- Interns Interview Business Idea, ताकि शक न हो.

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने झारखंड, तेलंगाना, बेंगलुरु, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छापेमारी कर 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इसमें अश्हर दानिश के अलावा आफ़ताब कुरैशी, सुफ़ियान अबूबकर खान, मोहम्मद हुज़ैफ़ यामन और कामरान कुरैशी शामिल थे. इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और बम बनाने का सामान मिला. जांच में पता चला कि यह मॉड्यूल टारगेट किलिंग और धार्मिक स्थलों पर हमले की साजिश रच रहा था.

रांची से ISIS का यह ठिकाना पकड़ा जाना भारत में आतंकी नेटवर्क के गहराते खतरे की ओर इशारा करता है. एजेंसियां अब इस मॉड्यूल से जुड़े और संपर्कों की तहकीकात कर रही हैं.

Jharkhand Newscrime
अगला लेख