''मुंबई में 400 किलो RDX के साथ घुसे 34 ह्यूमन बम’', धमकी के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें दावा किया गया कि 34 ‘ह्यूमन बम’ 34 गाड़ियों में 400 किलो RDX लेकर शहर को दहलाने की साजिश में हैं. संदेश में खुद को ‘लश्कर-ए-जिहादी’ संगठन से जुड़ा बताया गया और 14 पाकिस्तानी आतंकियों के भारत में घुसने का भी दावा किया गया. त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.

मुंबई पुलिस को एक बार फिर बड़ा सुरक्षा अलर्ट मिला है. शुक्रवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर एक धमकी भरा संदेश आया, जिसमें दावा किया गया कि 34 ‘ह्यूमन बम’ 34 गाड़ियों में 400 किलो RDX लेकर बैठे हैं और जल्द ही धमाका कर पूरी मुंबई को हिला देंगे. इस मैसेज ने पुलिस-प्रशासन को अलर्ट मोड पर डाल दिया है.
धमकी भरे इस संदेश में खुद को ‘लश्कर-ए-जिहादी’ संगठन से जुड़े होने का दावा किया गया है. यही नहीं, इसमें यह भी लिखा है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक, ऐसे संदेशों को हल्के में नहीं लिया जा सकता. पुलिस ने पूरे शहर और राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है.
गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद से पहले बढ़ी चिंता
यह धमकी ऐसे समय आई है जब मुंबई पुलिस पहले से ही अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद जैसे बड़े आयोजनों के लिए सुरक्षा प्रबंधन में जुटी हुई है. दोनों अवसरों पर शहरभर में लाखों की भीड़ जुटती है, ऐसे में किसी भी आतंकी खतरे की आशंका गंभीर मानी जाती है.
ज़्यादातर संदेश फर्जी निकलते हैं
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के संदेश अक्सर हेल्पलाइन नंबर पर आते रहते हैं. कई बार इन्हें मानसिक तनाव से जूझ रहे लोग या शराब के नशे में धुत व्यक्ति भेजते हैं. इसके बावजूद हर बार पुलिस को इसे गंभीरता से लेना पड़ता है. एक अधिकारी ने कहा, “जब भी इस तरह का संदेश आता है, हमें तय प्रोटोकॉल का पालन करना होता है. अगर किसी खास जगह का नाम दिया गया हो, तो हमें वहां तुरंत बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ जांच करनी होती है और इलाके को खाली कराना पड़ता है.”
इस बार किसी खास जगह का जिक्र नहीं
पुलिस के मुताबिक, इस बार संदेश में किसी विशिष्ट स्थान का नाम नहीं दिया गया है. बावजूद इसके, टीम सक्रिय है और उस मोबाइल नंबर को ट्रैक किया जा रहा है, जिससे यह संदेश भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि “जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी. इसके बाद संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी.”
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
मुंबई पुलिस के अलावा ATS और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी इस संदेश की जांच में जुट गई हैं. त्योहारों के मद्देनज़र शहर में ड्रोन निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और अतिरिक्त फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है.
मुंबई ने पिछले दो दशकों में कई बार आतंकी हमलों का दर्द झेला है. 1993 से लेकर 26/11 तक के खौफनाक हादसे शहर की यादों में ताज़ा हैं. ऐसे में किसी भी धमकी को हल्के में लेना संभव नहीं है. पुलिस की चौकसी और जनता का सहयोग ही इस तरह के खतरे से शहर को सुरक्षित रखने में मदद करेगा.