Begin typing your search...

पति-पत्‍नी के बीच दोस्‍त बना 'वो', भाभी के टैटू और नाजायज रिश्‍ते ने ले ली पति की जान

Morena News: मुरैना में एक शख्स अपनी पत्नी के बेवफाई से बुरी तरह दुखी हुआ और आत्महत्या कर ली. मुकेश ने संतोष की पत्नी के नाम का टैटू भी अपने हाथ पर गुदवाया था. पुलिस ने संतोष की पत्नी और प्रेमी मुकेश को शक के आधार पर गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की. उनके मोबाइल और खंगाला गया.

पति-पत्‍नी के बीच दोस्‍त बना वो, भाभी के टैटू और नाजायज रिश्‍ते ने ले ली पति की जान
X
( Image Source:  canava )

Morena News: पति-पत्नी का रिश्ता अब कमजोर होते दिख रहे हैं. आए दिन शादी के बाद भी अफेयर के मामले सामने आ रहे हैं. अब मध्य प्रदेश के मुरैना में एक शख्स अपनी पत्नी की बेवफाई से बुरी तरह दुखी हुआ और आत्महत्या कर ली.

अंबाह इलाके में बिहार कॉलोनी निवासी शख्स को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका कहीं ओर चक्कर चल रहा है. जब उसने पता लगाया तो सच जानकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. वो इतना टूट गया कि जिंदगी को खत्न करना ही सही समझा. अब पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला?

पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी कि 1 सितंबर की सुबह 6 बजे 40 साल के संतोष शर्मा की आत्महत्या की जानकारी मिली. मृतक के गले और सीने में दर्द हो रहा था. फिर मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी मुकेश कुशवाहा उसे अंबाह लेकर गए. जब उसे अस्पताल लेकर गए तो रचा चला कि डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजन संतोष को ग्वालियर भी लेकर गए लेकिन तब भी कोई फायदा नहीं हुआ. पुलिस ने संतोष का पोस्टमार्टम कराया तो शरीर में जहर की पुष्टि हुई.

प्रेमी के हाथ पर पत्नी का नाम

पुलिस ने संतोष की पत्नी और प्रेमी मुकेश को शक के आधार पर गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की. उनके मोबाइल और खंगाला गया. चैट से पता चला कि दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं और दोनों घंटों बातें करते हैं. मुकेश ने संतोष की पत्नी के नाम का टैटू भी अपने हाथ पर गुदवाया था.

जांच में पता चला कि जब संतोष ने मुकेश के हाथ में पत्नी का टैटू देखा तो वह गुस्से से लाल हो गया. घर में दिन-रात क्लेश होने लगा, लेकिन इससे महिला नहीं मानी और प्रेमी से इश्क लड़ाती रही. रोज आंखों के सामने पत्नी को किसी और के साथ देखकर संतोष का दिल टूट गया. एक दिन उसने जहर खा लिया.

मृतक के भाई का बयान

संतोष के भाई रविंद्र शर्मा ने बताया कि मुकेश ने पहले भाई से दोस्ती की और फिर घर में आने-जाने लगा. धीरे-धीरे वह भाभी के करीब गया और अपने प्यार में फंसा लिया. वह उन्हें भाभी कहकर बुलाता था, लेकिन किसको पता था कि अंदर ही अंदर कोई और खिचड़ी पक रही है. दोनों के बीच अवैध संबंध भी बने. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

MP newscrime
अगला लेख