सचिन का है बच्चा... राजा रघुवंशी की मौत के बाद नया बवाल, भाई की बीवी ने लगाए कई गंभीर आरोप
राजा रघुवंशी की मौत के बाद उसका परिवार पहले से ही शक के घेरे में था. अब इस बीच एक महिला सामने आई और उसने दावा किया कि वह राजा के भाई सचिन की पत्नी है. इतना ही नहीं, दोनों का बच्चा भी है, जिसे आजतक सचिन ने अपनाया नहीं है.
इंदौर के चर्चित हनीमून मर्डर केस में अब एक और नया और चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत के बाद अब उनके भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि वह सचिन की पत्नी है, जिससे उसका बच्चा है. दोनों ने रीति-रिवाज से शादी भी रचाई. बच्चा सचिन का ही इसका सबूत महिला कोर्ट में डीएनए टेस्ट के जरिए देगी.
गौरतलब है कि पहले से ही रघुवंशी परिवार सवालों के घेरे में था. अब सचिन पर लगे इस नए आरोप ने पूरे मामले को और भी उलझा दिया है. लोगों की दिलचस्पी फिर से इस केस में बढ़ गई है, और रघुवंशी परिवार के बर्ताव पर कई नए सवाल खड़े हो गए हैं.
ये सचिन का बेटा है
1 अगस्त को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला ने खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताते हुए बड़ा खुलासा किया. वह अपने डेढ़ साल के बेटे को साथ लेकर आई और दावा किया कि बच्चे का पिता सचिन है. महिला ने इस दावे के समर्थन में डीएनए रिपोर्ट भी मीडिया को दिखाई, जिसमें सचिन को बच्चे का बायोलॉजिकल पिता बताया गया है.
मंदिर में की थी शादी
महिला का कहना है कि सचिन रघुवंशी ने उससे मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया था. उसने यह भी बताया कि उसके पास शादी की तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं, जो उनके रिश्ते का सबूत हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान महिला भावुक हो गई और रोते हुए बोली 'मेरे बेटे को जानबूझकर नकारा गया है. ये सिर्फ मेरे साथ नहीं, मेरे बच्चे के साथ भी अन्याय है. अगर सचिन ने हमारे रिश्ते को समय रहते स्वीकार कर लिया होता, तो हमें आज इतनी बेइज्जती और तकलीफ़ नहीं सहनी पड़ती.'
अब अदालत में इंसाफ की लड़ाई
महिला ने बताया कि उसने कोर्ट का रुख किया है. पहले स्थानीय अदालत और अब वह उच्च न्यायालय पहुंची है. अब मुझे हाई कोर्ट से उम्मीद है कि मेरे बेटे को पहचान और अधिकार मिलेगा.





