भीड़ में अलग लोग, धीरेंद्र शास्त्री के कान में ये डिवाइस; कंट्रोल Room से जानकारी- बागेश्वर धाम वाले बाबा को लेकर ये कैसा दावा?
इन आरोपों की शुरुआत एक वायरल वीडियो से हुई, जिसमें दावा किया गया है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री 'पर्ची चमत्कार' नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी की मदद से पहले से तय स्क्रिप्ट को फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर उन्हें महिला तस्करी जैसे गंभीर अपराध से भी जोड़ा जा रहा है. हालांकि इन आरोपों की पुष्टि अभी तक किसी भी आधिकारिक स्रोत से नहीं हुई है. वहीं उनका एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इस सभी दावे को खारिज करते हुए कहां कि सनातन को टारगेट किया जा रहा है.
बीते कुछ दिनों से बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज़ हो गई है. रोज़ाना उनसे जुड़े नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. कभी महिला तस्करी, तो कभी चमत्कार के नाम पर स्क्रिप्टेड ड्रामे के आरोप. खासकर सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र की खुलकर वकालत करने वाले धीरेंद्र शास्त्री अब खुद सवालों के घेरे में हैं.
इन आरोपों की शुरुआत एक वायरल वीडियो से हुई, जिसमें दावा किया गया है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री 'पर्ची चमत्कार' नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी की मदद से पहले से तय स्क्रिप्ट को फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर उन्हें महिला तस्करी जैसे गंभीर अपराध से भी जोड़ा जा रहा है. हालांकि इन आरोपों की पुष्टि अभी तक किसी भी आधिकारिक स्रोत से नहीं हुई है. वहीं उनका एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इस सभी दावे को खारिज करते हुए कहां कि सनातन को टारगेट किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है दावा?
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'Mr. Sharma' नामक यूजर द्वारा साझा किए गए वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री को 'ढोंगी' बताया गया है. वीडियो में कहा गया, 'बागेश्वर धाम का ढोंगी धीरेंद्र शास्त्री... राजमा से भी छोटा ईयरपीस, 2-way कम्युनिकेशन, डिजिटल स्क्रीन… भीड़ में बुलाए जाने वाले नाम-नंबर पहले से फिक्स! ये चमत्कार नहीं, फुल-टाइम फ्रॉड और स्क्रिप्टेड ड्रामा है!
कैसे होता है 'पर्ची चमत्कार'?
वीडियो में यह बताया गया कि धाम में बैठे भक्तों की जानकारी पहले से ही एक टीम द्वारा कैमरों के माध्यम से ली जाती है. कंट्रोल रूम में बैठी टीम ब्लूटूथ और GSM डिवाइस के जरिए बाबा तक जानकारी पहुंचाती है. यह डिवाइस इतना छोटा होता है कि "राजमा" के दाने से भी छोटा बताया गया है.
वीडियो में एक उदाहरण देते हुए कहा गया कि '2 नंबर पंडाल में बांस की रेलिंग के पास पीली साड़ी पहनी एक महिला बैठी है. इस लाइन को बाबा बाद में मंच से दोहराते हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि उन्हें कोई जानकारी पहले से मिल चुकी थी.
कैसे होता है संचार?
वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि बाबा कुछ खास कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जैसे 'राम', 'साधु जी' आदि, जिनके जरिए वह किसी विशेष सिग्नल को ट्रिगर करते हैं. यह पूरा तंत्र धाम में मौजूद हाई-टेक उपकरणों और प्रशिक्षित टीम द्वारा संचालित किया जाता है.
महिला तस्करी का भी आरोप?
एक अन्य वायरल वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री पर महिला तस्करी में शामिल होने का दावा किया गया है. हालांकि इस दावे को लेकर कोई कानूनी सबूत या प्राथमिकी सामने नहीं आई है. ऐसे में यह स्पष्ट किया जाना ज़रूरी है कि इन सभी आरोपों की पुष्टि किसी अधिकृत एजेंसी ने नहीं की है. हालांकि इस वीडियो को लेकर ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया है और सनातन को लेकर साजिश की जा रही हो. स्टेट मिरर हिंदी इस वायरल वीडियो की किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता. यह खबर केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों और वीडियो के आधार पर प्रकाशित की गई है.





