Begin typing your search...

धर्म की आड़ में महिला तस्करी! धीरेंद्र शास्त्री को फांसी देने की मांग करने वाला प्रोफेसर कौन? कभी PM मोदी को लेकर कही थी ये बात

लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविकांत चंदन ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर महिला तस्करी का गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें फांसी देने की मांग की है. सोशल मीडिया पर वायरल उनके पोस्ट में दावा किया गया कि 'धर्म की आड़ में महिलाओं की तस्करी' हो रही है. प्रोफेसर रविकांत, जो खुद को अंबेडकरवादी चिंतक और पत्रकार बताते हैं, इस बयान के बाद चर्चा में आ गए हैं. अभी तक शास्त्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

धर्म की आड़ में महिला तस्करी! धीरेंद्र शास्त्री को फांसी देने की मांग करने वाला प्रोफेसर कौन? कभी PM मोदी को लेकर कही थी ये बात
X
Bageshwar Dham viral video
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 Aug 2025 12:52 AM IST

सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाओं को जबरन एक एंबुलेंस में बैठाए जाने का दावा किया जा रहा है. इस वीडियो को जोड़ते हुए कई पोस्ट्स में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर महिला तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मामला तूल तब पकड़ गया जब लखनऊ विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने धीरेंद्र शास्त्री को फांसी देने की मांग कर डाली.

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि कुछ महिलाओं को बलपूर्वक एक वाहन (एंबुलेंस) में बिठाया जा रहा है. इस वीडियो को सनातन धर्म और धीरेंद्र शास्त्री के कथित 'धार्मिक आयोजनों' से जोड़ते हुए महिला तस्करी के आरोप लगाए गए. हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं हुई है.

धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा?

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को "भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण" करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश है और इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने जोर देकर कहा कि वे हमेशा धर्म, समाज और महिला सम्मान की रक्षा में लगे रहते हैं.

कौन हैं प्रोफेसर रविकांत चंदन?

पद- सह-प्राध्यापक (हिंदी विभाग), लखनऊ विश्वविद्यालय

शिक्षा- JNU, नई दिल्ली

पहचान- लेखक, संपादक, पत्रकार

वैचारिक रुझान- आंबेडकरवादी चिंतक

सदस्यता- प्रेस क्लब ऑफ इंडिया

प्रोफेसर रविकांत को उनके बेबाक विचारों और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर मुखरता के लिए जाना जाता है. इससे पहले भी वे कई बार विवादों में आ चुके हैं.

विवाद कैसे भड़का?

31 जुलाई, 2025 को प्रो. रविकांत ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक विवादास्पद ट्वीट करते हुए लिखा कि 'नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है! इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए. इसके तुरंत बाद उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों पर भी सवाल उठाए.

सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं

धीरेंद्र शास्त्री समर्थक भड़के: प्रोफेसर पर सनातन धर्म विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया गया. राजनीतिक रंग: भाजपा और दक्षिणपंथी संगठनों ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वामपंथी और दलित संगठनों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करते हुए प्रोफेसर के समर्थन में मोर्चा खोल दिया.

क्या है कानूनी स्थिति?

अब तक धीरेंद्र शास्त्री पर महिला तस्करी का कोई आधिकारिक केस या FIR दर्ज नहीं हुई है. यह पूरा विवाद फिलहाल सोशल मीडिया आधारित है, और आरोपों की वैधता पर कोई पुष्ट प्रमाण सामने नहीं आया है. प्रोफेसर रविकांत के पुराने विवाद की बात करे तो 2022: तुलसीदास और रामचरितमानस पर टिप्पणी कर विवादों में आए, 2023: मनुस्मृति के खिलाफ बयान पर छात्र संगठनों से विरोध झेला. 2024: कश्मीर पर टिप्पणी के चलते उन पर एफआईआर दर्ज हुई थी.

India NewsViral Video
अगला लेख