Begin typing your search...

हुस्न के जाल में फंसे दो आशिक, पहले निखत बनकर 17 दिन रही, फिर कोलकाता के व्यापारी को लगाया 2 करोड़ का चूना

एमपी में एक महिला ने हुस्न का जाल बिछाकर दो पुरुषों को फंसाया. पहले शख्स के साथ शादी की और 17 दिन साथ रहकर लाखों रुपये लेकर भाग गई. इसके बाद उसने कोलकाता के एक व्यापारी को झांसे में लिया और फिर करोड़ो का चूना लगा दिया.

हुस्न के जाल में फंसे दो आशिक, पहले निखत बनकर 17 दिन रही, फिर कोलकाता के व्यापारी को लगाया 2 करोड़ का चूना
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 Aug 2025 12:05 PM IST

ठगी और अपराध के मामलों में अब पारंपरिक तरीकों से हटकर धोखाधड़ी के नए-नए फॉर्मूले सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सामने आया एक मामला न केवल पुलिस बल्कि आम लोगों को भी चौंकाने वाला है. यहां एक महिला ने पहले युवकों को अपने प्रेम जाल में फंसाया,

फिर शादी का रिश्ता बनाकर न सिर्फ भरोसा जीता बल्कि करोड़ों रुपये की ठगी कर गायब हो गई. यह कहानी एक शातिर दिमाग वाली महिला की है जिसने अपनी पहचान, रिश्ते और भावनाओं को एक धोखे के धंधे में बदल दिया.

दोस्ती, निकाह और 17 दिनों की साजिश

एहतेशाम खान की मुलाकात निखत से इंदौर में एक दोस्त के जरिए हुई थी. खुद को अकेली बताकर निखत ने एहतेशाम से सहानुभूति और फिर नज़दीकियां बढ़ाईं. दोस्ती जल्द ही शादी में बदल गई और 2021 में दोनों ने निकाह कर लिया. लेकिन यह रिश्ता महज 17 दिनों का साबित हुआ. इस दौरान निखत ने कभी मां की बीमारी, तो कभी भाई-बहनों की पढ़ाई का बहाना बनाकर लगभग 22 लाख रुपये ले लिए. 18वें दिन वह घर से गायब हो गई और साथ में 5 लाख के गहने और ढाई लाख नगद भी ले गई.

दूसरा निशाना: कोलकाता का करोड़पति व्यापारी

एहतेशाम के मामले की तह तक पहुंचने के दौरान पुलिस को पता चला कि निखत ने कोलकाता के एक ज्वेलरी व्यापारी को भी अपने जाल में फंसाया था. वहां उसने 'उर्वशी अग्रवाल' नाम से दोस्ती की और फिर 'नरगिस' बनकर व्यापारी से निकाह किया. दो महीने तक सब कुछ सामान्य चला, लेकिन इसके बाद महिला व्यापारी से लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये लेकर कोलकाता से भी गायब हो गई.

फर्जी दस्तावेजों से बदली पहचान

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि निखत के पास दो फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य पहचान पत्र थे. उसने हर शिकार के सामने अलग नाम, पृष्ठभूमि और जीवन की कहानी पेश की. वह किराए पर फ्लैट लेकर रहती थी और खुद को परेशान, मजबूर और अकेली महिला बताकर भावनात्मक सहारा लेती थी.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

एहतेशाम की शिकायत के आधार पर मोघट रोड थाना पुलिस ने निखत के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही कोलकाता के व्यापारी के बयान भी दर्ज किए गए हैं. खंडवा सिटी एसपी अभिनव बारंगे के अनुसार, महिला को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

जुर्म और जज्बात का खतरनाक मेल

निखत हाशमी का मामला यह बताता है कि अब ठगी केवल बैंकिंग फ्रॉड या साइबर क्राइम तक सीमित नहीं रही. यह दिल और भरोसे का खेल बन चुका है. महिला ने शादी जैसे पवित्र रिश्ते को एक संगठित अपराध का जरिया बना लिया, जहां भावनाएं, रिश्ते और कानून सब एक शातिर चाल का हिस्सा बन गए.

MP news
अगला लेख