Begin typing your search...

पुलिस ने ऐसे पकड़े जज के घर चोरी करने वाले आरोपी, खंगाली 200 घंटे की CCTV फुटेज, 5 जिलों में चला तलाशी अभियान

रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर हुई चोरी के मामले में एमपी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चोर गार्ड की मौजूदगी में ग्रिल काटकर घर के अंदर घुसे थे. इसके लिए SIT ने 200 कैमरों की 200 घंटे की फुटेज खंगाली.

पुलिस ने ऐसे पकड़े जज के घर चोरी करने वाले आरोपी, खंगाली 200 घंटे की CCTV फुटेज, 5 जिलों में चला तलाशी अभियान
X
( Image Source:  Instagram- @statemirrornews )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Aug 2025 12:15 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में रिटायर्ड हाईकोर्ट जज जस्टिस रमेश गर्ग के घर हुई चौंकाने वाली डकैती की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार अन्य अभी भी फरार हैं. यह वारदात उस वक्त अंजाम दी गई जब परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी लोहे की रॉड हाथ में लिए नजर आया, जो किसी भी विरोध की स्थिति में हमला करने के लिए तैयार था.

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना के दौरान घर में एक सुरक्षा गार्ड मौजूद था, फिर भी अपराधी बिना किसी डर के घर में घुस आए. उन्होंने लाठी, डंडे और अन्य औजारों की मदद से पूरे घर को खंगाल डाला और कीमती सामान लेकर फरार हो गए.

खिड़की की ग्रिल काटकर घुसे चोर

यह वारदात सुबह के दौरान हुई, जब सभी लोग अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. हैरानी की बात यह है कि गार्ड के होने के बावजूद चोर खिड़की की ग्रिल को काटकर घर के अंदर घुसे. जहां कमरे के अंदर जस्टिस गर्ग के बेटा ऋत्विक सो रहा था, जिस पर नजर रखने के लिए एक शख्स अपने हाथों में लोहे की रॉड लिए खड़ा था. वहीं, दूसरा चोर अलमारी से सामान चोरी कर रहा था और तीसरा कमरे के बाहर पहरा दे रहा है.

एक ही रात में कई घरों में डकैती

उसी रात इंदौर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह की डकैती की घटनाएं सामने आईं. इसे देखते हुए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया. इस जांच टीम की कमान इंदौर (रूरल) की एसपी यांगचेन डोलकर को सौंपी गई.

200 घंटे की फुटेज और पांच जिलों में जांच

SIT ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एडवांस तकनीकों का इस्तेमाल किया. लगभग 200 CCTV कैमरों की 200 घंटे से ज्यादा की फुटेज खंगाली गई. साथ ही धार, झाबुआ, अलीराजपुर, गुना और देवास जैसे जिलों में भी सुराग की तलाश की गई. यह जांच बेहद चुनौतीपूर्ण रही, क्योंकि आरोपी बेहद चालाक थे और उन्होंने कोई साफ सबूत पीछे नहीं छोड़ा था.

मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी

शुक्रवार रात पुलिस को बड़ी कामयाबी तब मिली, जब बायपास इलाके में एक संदिग्ध वाहन को रोका गया. गाड़ी में बैठे दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और अपने चार अन्य साथियों के नाम भी बताए. फिलहाल पुलिस उन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

जल्द होंगे और भी गिरफ्तारियां

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब जब मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है, तो जल्द ही बाकी फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस केस को सुलझाने में पुलिस की कार्यशैली की काफी सराहना की जा रही है.

MP news
अगला लेख