Begin typing your search...

सड़क और पानी नहीं लड्डू के लिए शिकायत! नहीं मिली ज्यादा मिठाई, तो सीएम तक पहुंची बात, अब सचिव जी खिलाएंगे

मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है. नौधा ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद लड्डू बांटे गए. परंपरा के अनुसार, हर ग्रामीण को एक-एक लड्डू दिया जा रहा था, लेकिन एक व्यक्ति ने एक और लड्डू की मांग कर दी. जब उसे दो लड्डू नहीं मिले, तो उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत तक दी.

सड़क और पानी नहीं लड्डू के लिए शिकायत! नहीं मिली ज्यादा मिठाई, तो सीएम तक पहुंची बात, अब सचिव जी खिलाएंगे
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Aug 2025 2:03 PM IST

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के नौधा ग्राम पंचायत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. पंचायत भवन में सुबह ध्वजारोहण हुआ, जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए. झंडा फहराने के बाद सभी को मिठाई के तौर पर लड्डू बांटे जाने की परंपरा भी निभाई गई.

इसी बीच एक ग्रामीण ने अतिरिक्त लड्डू की मांग कर दी. जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उसने सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी. अब पंचायत को उसी शिकायत का निपटारा करने के लिए बाजार से लड्डू खरीदने पड़ रहे हैं.

दो लड्डू की मांग पर विवाद

जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त को नौधा पंचायत भवन में धूमधाम से झंडावंदन कार्यक्रम हुआ. समारोह समाप्त होने पर वहां मौजूद ग्रामीणों को परंपरागत तौर पर मिठाई दी गई. कर्मचारियों ने सभी को बराबर हिस्सा मिल सके, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक लड्डू बांटा. इसी दौरान कमलेश कुशवाहा नाम के ग्रामीण ने दो लड्डू मांगे. कर्मचारियों ने नियम का हवाला देते हुए उन्हें केवल एक लड्डू ही दिया. बस, यहीं से पूरा विवाद शुरू हो गया. नाराज कमलेश ने तय कर लिया कि वे अपनी नाराजगी सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे.

सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत

कमलेश ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करते हुए लिखा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर उन्हें पूरा सम्मान नहीं मिला. पंचायत ने उन्हें एक अतिरिक्त लड्डू देने से मना कर दिया, जबकि उन्होंने दो लड्डू मांगे थे. उनका कहना था कि ऐसे अवसर पर ग्राम पंचायत को सभी ग्रामीणों को संतुष्ट करना चाहिए और मिठाई की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मांग की कि उनकी शिकायत का तत्काल समाधान किया जाए.

पंचायत की सफाई और समाधान

शिकायत सामने आने के बाद ग्राम पंचायत में हड़कंप मच गया. पंचायत सचिव रविन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सभी ग्रामीणों को समान रूप से मिठाई दी गई थी. लेकिन शिकायतकर्ता ने अतिरिक्त लड्डू की मांग रखी, जो संभव नहीं थी. अब चूंकि मामला सीएम हेल्पलाइन तक पहुंच चुका है, पंचायत ने निर्णय लिया है कि बाजार से लड्डू खरीदकर कमलेश को दिए जाएंगे.

गांव और सोशल मीडिया में चर्चा

यह मामूली-सा मामला अब गांव और आसपास के इलाकों में मजाक और चर्चा का विषय बन चुका है. लोग कहते हैं कि पहले सीएम हेल्पलाइन का इस्तेमाल बड़ी समस्याओं जैसे बिजली, सड़क या पानी की शिकायतों के लिए होता था. लेकिन अब लोग मिठाई न मिलने जैसी छोटी-छोटी बातों को भी सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने लगे हैं.


MP news
अगला लेख