Video नहीं चला तो यूट्यूबर बन गई चोर, सहेली के घर से साफ कर दिए 10 लाख के गहने, CCTV फुटेज से खुला राज
जबलपुर में एक महिला ने अपने ही दोस्त के घर से 10 लाख रुपये की चोरी की, क्योंकि उसका यूट्यूब चैनल चल नहीं पाया था. इसके लिए महिला ने 4 लाख का कर्ज लिया था, जिसके बाद वह परेशान होने लगी. ऐसे में उसने एक दिन पूरी प्लानिंग के साथ चोरी करने का फैसला लिया.
जबलपुर में एक महिला यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिस पर 10 लाख रुपये की चोरी का इल्जाम है. यह चोरी उसने अपनी दोस्त के घर से की. दरअसल महिला ने यूट्यूब चैनल के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था, लेकिन उसका चैनल ग्रो नहीं कर पाया.
इस बात से वह परेशान होने लगी, क्योंकि उसने 4 लाख का कर्ज भी लिया था, जिसे चुकाने के लिए उस पर दबाव आने लगा. ऐसे में महिला ने चोरी करने का फैसला किया और आखिरकार पुलिस ने स्कूटर के नंबर से महिला का पता लगाया.
चैनल के लिए लिया था कर्ज
जबलपुर की संजीदा बी एक हाउस वाइफ है, जो घर के कामकाज के साथ-साथ यूट्यूब चैनल भी चलाया करती थीं. उन्होंने पूरे जोश और मेहनत से चैनल शुरू किया. वीडियो बनाए, कंटेंट तैयार किया और कई कोशिशें कीं. लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद कुछ भी नहीं हुआ. चैनल न चल पाया और ना ही उसे वह पहचान मिल सकी, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. इस सपने को साकार करने के लिए संजीदा ने चार लाख का कर्ज लिया.
चैनल हुआ बंद
जब चैनल बंद हो गया और कर्ज का दबाव बढ़ने लगा, तो संजीदा मानसिक रूप से टूटने लगीं. उस दौर में उनके मन में एक ख्याल आया पैसा चाहिए, चाहे जैसे भी आए. 17 जुलाई को संजीदा अपनी दोस्त सजदा बी से मिलने गईं. सजदा अपने ससुराल के बजाय मायके में रह रही थीं. बातचीत के दौरान संजीदा की नजर एक चाबी पर पड़ी, जो सजदा के बैग में थी. यह चाबी सजदा के ससुराल वाले घर की थी.
ऐसे की चोरी
सजदा के बैग से संजीदा ने ससुराल की चाबी चुरा ली. फिर संजीदा स्कूटर से सजदा के ससुराल गई. वहां उसने घर का दरवाज़ा खोला, अलमारी से 10 लाख से ज़्यादा के गहने चुराए. सब कुछ साफ़-सुथरे तरीके से किया और फिर घर को लॉक कर, चाबी वापस सजदा के बैग में रख दी.
गुत्थी ऐसी कि सब हैरान रह गए
22 जुलाई को जब सजदा अपने ससुराल लौटीं, तो अलमारी से गहने गायब थे. लेकिन ताले और दरवाज़े बिल्कुल सही सलामत थे. घर वालों को समझ नहीं आया कि आखिर चोरी कैसे हुई. आखिरकार 24 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज हुई.
कैमरा ने खोले राज
जांच अधिकारी रितेश पांडे और टीम ने 50 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. एक फुटेज में संजीदा बिना बारिश के भी रेनकोट पहने दिखीं, जिससे शक हुआ. दूसरे फुटेज में वह बुर्का पहनकर गईं ताकि चेहरा न दिखे, लेकिन फिर एक स्कूटर से पूरी गुत्थी सुलझ गई.
स्कूटर नंबर बना असली सुराग
पुलिस को आखिरकार एक स्कूटर का नंबर मिला, जो संजीदा के नाम रजिस्टर्ड था. इसके बाद संजीदा को हिरासत में लिया गया. पहले उन्होंने इंकार किया, लेकिन जब सबूत सामने रखे गए, तो उन्होंने चोरी कबूल कर ली.





