शिकायत के चलते स्कूल से निकाला गया, एक-तरफा प्यार में पागल छात्र ने टीचर को किया आग के हवाले
मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं, जहां एक 18 साल के बच्चे ने अपनी टीचर पर पेट्रोल डाल उसे आग के हवाले कर दिया. यह सब उसने गुस्से और बदले की भावना के कारण किया, क्योंकि टीचर की शिकायत के कारण उसे स्कूल से निकाल दिया गया था.
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 18 साल के लड़के ने गुस्से और बदले की भावना में आकर अपने पुराने स्कूल की 26 साल की गेस्ट टीचर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. दरअसल जब यह बच्चा स्कूल में था, तब उसने टीचर पर एक ऑब्जेक्शनल कमेंट कर दिया था.
इस बात की शिकायत उसने स्कूल मैनेजमेंट से की, जिसके बाद सूर्यांश स्कूल से निकाल दिया गया था. हालांकि, लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने बताया कि यह मामला एक-तरफा प्यार का भी है.
शिकायत से नाराज़ था छात्र
पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र सूर्यांश कोचर और टीचर एक-दूसरे को दो साल से जानते थे. बताया गया है कि उसे अपनी टीचर स एकतरफ़ा लगाव हो गया था. 15 अगस्त के प्रोग्राम के दौरान टीचर ने साड़ी पहनी थी, जिस पर छात्र ने गलत कमेंट किया था. शिक्षिका ने इस हरकत की शिकायत स्कूल में कर दी। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी ने हमला करने की योजना बना ली.
कैसे हुआ हमला?
घटना सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है. सूर्यांश एक पेट्रोल से भरी बोतल लेकर टीचर के घर पहुंचा. जैसे ही दरवाज़ा खुला, उसने बिना कुछ कहे पेट्रोल डालकर महिला को आग लगा दी और तुरंत मौके से भाग गया. हमले में वह 10-15 प्रतिशत तक झुलस गई हैं. उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत गंभीर तो है, लेकिन खतरे से बाहर हैं. इलाज जारी है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तुरंत कार्रवाई शुरू हुई. कुछ ही घंटों में आरोपी सूर्यांश को डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है, जिनमें IPC की धारा 124A (राजद्रोह) और अन्य संबंधित धाराएं शामिल हैं. वह अब पुलिस की हिरासत में है और पूछताछ जारी है.





