मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में बजी 'ट्रिंग-ट्रिंग' की घंटी, उधर से मिला धारावी में बम रखे जाने का अलर्ट
Mumbai: मुंबई पुलिस ने अज्ञात कॉलर से मिली बम की धमकी के बाद धारावी के राजीव गांधी नगर में जांच की. गहन तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.

Mumbai: मुंबई से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर बम रखे जाने का अलर्ट दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और मामले की छानबीन में लग गई.
अज्ञात कॉलर से धारावी के राजीव गांधी नगर में बम की धमकी मिली. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इलाके की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. मामला दर्ज कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि इसे लेकर जांच जारी है.
पहले भी पीएम मोदी को लेकर मिली है धमकी
इससे पहले 7 दिसंबर को मुंबई पुलिस के ट्रैफिक हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश आया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आईएसआई एजेंटों द्वारा बम विस्फोट की साजिश की चेतावनी दी गई थी, जिसे लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.
छानबिन के बाद पुलिस ने पाया कि यह संदेश राजस्थान के अजमेर से आया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम वहां भेजी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर संदेश में दो आईएसआई एजेंटों की संलिप्तता और मोदी पर बम हमला करने की साजिश का जिक्र था.