मेरी भी 3 बेटियां है और मैं पीड़िता के दर्द को... कोर्ट में गिड़गिड़ाता रहा आरोपी संजय तो मां-बहन ने कही ये बात
कोलकाता के बहुचर्चित आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में सियालदाह कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने संजय रॉय को इस जघन्य अपराध का दोषी ठहराया है.

कोलकाता के बहुचर्चित आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में सियालदाह कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने संजय रॉय को इस जघन्य अपराध का दोषी ठहराया है. सोमवार को उसकी सजा का एलान किया जाएगा.
इस बीच, कोलकाता के शंभुनाथ पंडित लेन की रहने वाली संजय रॉय की मां मलती रॉय अपने बेटे के खिलाफ आए इस फैसले का इंतजार कर रही थीं. जब उन्हें यह बताया गया कि कोर्ट ने उनके बेटे को दोषी करार दिया है, तो उन्होंने कहा, "मेरी तीन बेटियां हैं, इसलिए मैं उस पीड़िता के दर्द को समझ सकती हूं. उसे जो भी सजा मिले, वह उचित होगी. अगर कोर्ट उसे फांसी की सजा देती है, तो मैं भी इसे स्वीकार करूंगी.'
संजय की बहन सबिता ने भी इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'मेरे भाई ने जो किया, वह अविश्वसनीय और भयानक है.i यह कहते हुए मेरा दिल टूट रहा है, लेकिन अगर उसने सच में यह अपराध किया है, तो उसे सबसे कठोर सजा मिलनी चाहिए. वह एक महिला थी और डॉक्टर भी. गौरतलब है कि संजय रॉय की मां मलती और बहन सबिता ने न्यायिक हिरासत के दौरान भी उससे मिलने नहीं जाने का फैसला किया था'