Begin typing your search...

कौन था 1 करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन? हजारीबाग में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में हुआ ढेर

Hazaribagh News: हजारीबाग में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंट में 1 करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन मारा गया. वहीं अन्य दो नक्सली मारे गए. अन्य की पहचान बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और जोनल कमेटी मेंबर बिरसेन गंझू के रूप में हुई है.

कौन था 1 करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन? हजारीबाग में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में हुआ ढेर
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 15 Sept 2025 10:31 AM

Who Is Sahdeo Soren: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं. उनकी कोई राज्य को नक्सल मुक्त बनाने की है. पिछले 3-4 दिनों से लगातार मुठभेड़ हो रही है. अब सोमवार 15 सितंबर को हजारीबाग जिले में आज सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली. एनकाउंटर में 1 करोड़ का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन उर्फ परवेश मारा गया. उसके साथ तीन और नक्सली भी ढेर हो गए.

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के लिए कई घंटों तक मुठभेड़ हुई. दो अन्य नक्सली जो मारे गए उन पर 25 लाख और 10 लाख रुपये का इनाम था. सुरक्षाकर्मी अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और बाकियों की तलाश की जा रही है.

कौन था सहदेव सोरेन?

नक्सली नेता सहदेव सोरेन सेंट्रल कमेटी का सदस्य था. सहदेव सोरेन नक्सली संगठन CPI (Maoist) का एक उच्च रैंक का नेता है। वह संगठन की सेंट्रल कमेटी का हिस्सा था. झारखण्ड के बोकारो और उसके आसपास के जंगलों में सुरक्षा बलों के अभियानों में सहदेव सोरेन का नाम अक्सर सामने आता है.

पुलिस के आरोप हैं कि वे एक हथियारबंद माओवादी स्क्वाड का नेतृत्व कर रहा था, जिसमें विस्फोटक उपकरण (IEDs), हैंड ग्रेनेड तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल हैं.

पुलिस ने दी जानकारी

इस एनकाउंटर के बारे में पुलिस ने बताया कि आज सुबह हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना के करंडी गांव में कोबरा बटालियन, गिरीडीह और हजारीबाग पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेश चलाया. एक खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया था.

इस दौरान सहदेब सोरेन व अन्य दो नक्सली मारे गए. अन्य की पहचान बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और जोनल कमेटी मेंबर बिरसेन गंझू के रूप में हुई है. रघुनाथ पर 25 व बिरसेन पर 10 लाख का इनाम था. पुलिस को नक्सलियों के बाद से 3 AK-47 बरामद हुई है.

2026 तक नक्सलियों के खात्मे का प्लान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहा था कि साल 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने की है. हाल ही में उन्होंने कहा था कि मैं एक बार फिर माओवादियों से अपील करता हूंम कि वे हथियार डाल दें और सामान्य लोगों की तरह जीवन बिताएं. सरकार उन्हें सही राह दिखाने में हर संभव मदद करेगी. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. किसी को भी बख्शा नहीं जाए.

Jharkhand News
अगला लेख