Begin typing your search...

2 बार निचली अदालत ने खारिज की जमानत याचिका, अब हाई कोर्ट पहुंची यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जानें 2500 पेज की चार्जशीट में क्या-क्या

हिसार की रहने वाली 33 साल की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जिंदगी मई 2024 में अचानक पलट गई, जब उन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अब दो बार निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है, तो यूट्यूबर ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

2 बार निचली अदालत ने खारिज की जमानत याचिका, अब हाई कोर्ट पहुंची यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जानें 2500 पेज की चार्जशीट में क्या-क्या
X
( Image Source:  instagram-@raveeshnandan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Nov 2025 12:19 PM IST

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दो बार निचली अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब ज्योति ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है. ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर जल्द सुनवाई होने की संभावना है.

ज्योति मल्होत्रा पर गंभीर आरोप हैं कि उन्होंने संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई. पुलिस ने इस मामले में करीब 2500 पेज की चार्जशीट अदालत को सौंपी थी, जिसमें कई डिजिटल सबूत और फोरेंसिक सामग्री शामिल है.

निचली अदालत ने खारिज की याचिका

गिरफ्तारी के बाद ज्योति की तरफ से उनके वकील कुमार मुकेश ने जमानत पाने की हर कोशिश की. पहले लोअर कोर्ट में याचिका दायर की गई लेकिन खारिज हो गई. फिर अक्तूबर में सेशन कोर्ट यानी एडीजे की अदालत में अपील की गई. वहां भी ज्योति को राहत नहीं मिली. अदालत ने माना कि रिकॉर्ड में दर्ज सबूत बहुत गंभीर हैं और मामला संवेदनशील है.

2500 पेज की चार्जशीट और रहस्य की परतें

हिसार पुलिस ने इस मामले में 2500 पेज की चार्जशीट अदालत को सौंपी. रिपोर्ट के कुछ हिस्से इतने गोपनीय थे कि ज्योति को खुद भी नहीं दिखाए गए. इनमें विदेशी संपर्कों का मैट्रिक्स, डिजिटल सबूत और खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट शामिल थे. पुलिस के अनुसार, ज्योति के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कई अहम जानकारियां मिलीं जिन्हें फोरेंसिक विभाग ने सुरक्षित किया है.

हाईकोर्ट में अब आखिरी उम्मीद

23 अक्टूबर को सेशन कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब ज्योति के वकील ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिका दाखिल तो हो गई है लेकिन सुनवाई अभी बाकी है. अदालतों से लगातार मिल रही निराशा के बावजूद ज्योति की कानूनी जद्दोजहद जारी है.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख