कार से फ्लैट पर ले गया और... गुरुग्राम में दो नाबलिगों ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से क्लासमेट को मारी गोली, दोनों गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. घटना से जुड़े सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गोली चलाने के पीछे क्या इरादा था.
गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक पॉश हाउसिंग सोसायटी में शनिवार रात एक ऐसी घटना हुई जिसने लोगों को हैरान कर दिया. पुलिस ने रविवार को बताया कि कक्षा 11 के दो छात्रों ने अपने ही क्लासमेट पर गोली चला दी. बताया गया कि यह गोली किसी आरोपी के पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से चलाई गई थी. इस हमले में घायल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 48 में स्थित सेंट्रल पार्क रिसॉर्ट्स में हुई. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि यह हमला तीनों छात्रों के बीच पहले हुए किसी विवाद के कारण किया गया. तीनों ही छात्र आसपास के एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित की मां ने पूरी घटना का ब्यौरा दिया.
पहले मिलने बुलाया
उन्होंने बताया कि जिस छात्र ने गोली चलाई, उसने पहले फोन कर उनके बेटे को मिलने के लिए बुलाया था. पीड़ित लड़के ने पहले मना कर दिया, लेकिन जब आरोपी ने बार-बार उसे आने को मजबूर किया, तो वह अंत सहमत हो गया और मिलने के लिए चला गया. आरोपी खुद कार से पीड़ित को लेने उसके घर पहुंचा और फिर अपने पिता द्वारा किराए पर लिए गए अपार्टमेंट पर ले गया. जब पीड़ित वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि आरोपी का एक और दोस्त पहले से मौजूद था.
लाइसेंसी पिस्तौल से मारी गोली
उसी दौरान मुख्य आरोपी ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और पीड़ित पर गोली चला दी. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए, लेकिन तब तक आरोपी वहां से हट चुके थे. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस को एक बक्से से पिस्तौल, एक मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस, एक खाली खोल, और 65 जिंदा कारतूसों के साथ एक और मैगजीन बरामद हुई. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और पूरे क्षेत्र की बारीकी से जांच की गई.
आरोपियों से होगी पुछताछ
फिलहाल, पुलिस ने घटना से जुड़े सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गोली चलाने के पीछे क्या इरादा था और हथियार तक उनकी पहुंच कैसे हुई. गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना के बाद सभी लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपने हथियारों को अच्छी तरह सुरक्षित रखें और खास तौर पर बच्चों या किशोरों की पहुंच से दूर रखें. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसी लापरवाही न केवल जानलेवा साबित हो सकती है, बल्कि कानूनी रूप से भी गंभीर अपराध है.





