Begin typing your search...

वेंकटेश ने की थी BSP नेता की हत्या, लॉरेंस गैंग का हथियार सप्लायर था भानु; पढ़ें दोनों मोस्ट वांटेड गैंगस्टर की क्राइम कुंडली

हरियाणा पुलिस और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. लंबे समय से फरार दो कुख्यात गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग और भानु राणा को जॉर्जिया और अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधी हत्या, फिरौती, लूट और हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर मामलों से जुड़े थे.

वेंकटेश ने की थी BSP नेता की हत्या, लॉरेंस गैंग का हथियार सप्लायर था भानु; पढ़ें दोनों मोस्ट वांटेड गैंगस्टर की क्राइम कुंडली
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Nov 2025 12:37 PM IST

हरियाणा पुलिस और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय कामयाबी मिली है. भारत के दो कुख्यात गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग और भानु राणा को जॉर्जिया और अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधी लंबे समय से फरार थे और इंटरपोल की रेड कॉर्नर नोटिस पर वांछित थे. अब दोनों को भारत वापस लाने की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रिपोर्टों के अनुसार, जॉर्जिया से वेंकटेश गर्ग को प्रत्यर्पण (एक्सट्रडिशन) के तहत भारत भेजा जाएगा, जबकि अमेरिका से भानु राणा को डिपोर्ट किया जाएगा.

वेंकटेश गर्ग हरियाणा के नारायणगढ़ का रहने वाला है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर हत्या, लूट और फिरौती जैसे संगीन अपराधों के दस से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह गुरुग्राम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता की हत्या में भी मुख्य आरोपियों में शामिल रहा था. पुलिस की सख्ती बढ़ने के बाद उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाया और विदेश भाग गया.

धमकी से करते थे वसूली

लंम्बे समय तक वह जॉर्जिया में रहकर नए अपराधियों की भर्ती कर रहा था. जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए भारत के युवाओं से संपर्क बनाकर उन्हें पैसे और विलासिता का लालच देकर अपने गैंग में शामिल होने के लिए कहता था. हाल ही में दिल्ली में हुई फायरिंग की जांच के दौरान पकड़े गए शूटरों ने पुलिस को बताया कि उन्हें आदेश वेंकटेश गर्ग से जॉर्जिया से मिलते थे. बताया जाता है कि वेंकटेश गर्ग, गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ मिलकर एक बड़ा एक्सटॉर्शन (धमकी से वसूली) नेटवर्क चला रहा था.

भानु राणा – लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हथियार सप्लायर

दूसरा नाम, भानु राणा, हरियाणा के करनाल जिले का निवासी बताया गया है. वह कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से सीधा जुड़ा है और गैंग के हथियार सप्लाई का पूरा नेटवर्क संभालता है. करनाल STF ने पहले उसके दो सहयोगियों को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. जांच में सामने आया था कि जेल में बंद होने के बावजूद भानु राणा मोबाइल और सोशल मीडिया के ज़रिए अपने गैंग को लगातार निर्देश देता रहा. उसका नेटवर्क हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक फैला हुआ है. उसका नाम पंजाब में हुए ग्रेनेड हमले की जांच में भी आया था। वह लंबे समय से अमेरिका में रहकर भारत में अपना अपराध सिंडिकेट चला रहा था.

विदेशों में बैठकर अपराध का जाल फैला रहे हैं भारतीय गैंगस्टर्स

जांच एजेंसियों का कहना है कि फिलहाल 20 से अधिक बड़े भारतीय गैंगस्टर विदेशों में बैठकर अपना अपराध साम्राज्य चला रहे हैं. इनमें गोल्डी बराड़, कपिल सांगवान, अनमोल बिश्नोई, हैरी बॉक्सर और हिमांशु भाऊ जैसे नाम शामिल हैं. ये अपराधी कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, पुर्तगाल, और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में सक्रिय हैं. वहीं भारत में इनके गिरोह फिरौती, सुपारी किलिंग, और हथियारों की तस्करी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसके बावजूद, वेंकटेश गर्ग और भानु राणा की गिरफ्तारी जांच एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि यह नेटवर्क के एक बड़े हिस्से को तोड़ने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकता है.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख