थार और SUV है बदमाश की फेवरेट गाड़ी! ये है सिर्फ 'स्टेटस सिंबल' अपने ही अफसर पर क्यों भड़के हरियाणा के DGP ओपी सिंह?
Gurugram News: हाल ही में हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि अक्सर बदमाश थार जैसी एसयूवी और बुलेट का इस्तेमाल करते हैं. DGP ने कहा कि कई युवक इन वाहनों को सिर्फ यात्रा के लिए नहीं बल्कि एक 'स्टेटमेंट' की तरह इस्तेमाल करते हैं और सड़कों पर स्टंट करते हैं.
DGP OP Singh: हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों अब उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल गुरुग्राम में ओपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपराधियों के व्यवहार और उनके पसंदीदा वाहनों के बीच एक दिलचस्प संबंध का दावा किया.
ओपी सिंह ने कहा कि अक्सर बदमाश थार जैसी एसयूवी और बुलेट का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए पुलिस ऐसी गाड़ियों को अनदेखा नहीं कर सकती. DGP ने कहा कि हर वाहन की चेकिंग संभव नहीं होती, लेकिन थार या बुलेट आने पर नजरअंदाज करना मुश्किल होता है.
थार-SUV का मतलब सिर्फ स्टेटमेंट
DGP ने कहा कि कई युवक इन वाहनों को सिर्फ यात्रा के लिए नहीं बल्कि एक 'स्टेटमेंट' की तरह इस्तेमाल करते हैं और सड़कों पर स्टंट करते हैं. उन्होंने बताया कि थार युवाओं में एक स्टेटस सिंबल बन चुकी है. डीजीपी ने एक मामले का जिक्र भी किया, जिसमें एसीपी के बेटे ने थार चलाते हुए एक व्यक्ति को कुचल दिया था. उन्होंने कहा कि गाड़ी पिता के नाम रजिस्टर्ड थी, इसलिए जिम्मेदारी भी वहीं तय होगी.
पुलिस वालों से पूछा ये सवाल
उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी पूछा कि पुलिसकर्मियों में कितने लोग थार रखते हैं और अगर रखते हैं तो वे भी इस व्यवहार से अछूते नहीं होंगे. बता दें कि ओपी सिंह के बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए.
लोगों का रिएक्शन
कुछ लोगों ने ओपी सिंह की बातों का समर्थन किया और कहा कि थार-बुलेट चलाने वाले अक्सर सड़क पर नियम तोड़ते हैं और कार्रवाई जरूरी है. वहीं कुछ लोगों ने सड़क सुरक्षा, खराब सड़कों और पुलिस की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए.
गुरुग्राम हाईवे पर हादसा
हाल ही में गुरुग्राम हाईवे पर हुई एक बड़ी दुर्घटना को भी याद किया जा रहा है, जिसमें थार के डिवाइडर से टकराने पर छह में से पांच लोगों की मौत हो गई थी. जांच में पता चला कि सभी युवक देर रात पार्टी से लौट रहे थे. घटना सुबह लगभग 4:30 बजे हुई, नेशनल हाईवे-48 का Exit-9, जहां गाड़ी नियंत्रण खो बैठी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एसयूवी बहुत तेज चल रही थी.





