हथिनीकुंड से छोड़ा पानी बना आफ़त! फरीदाबाद-बसंतपुर में 300 मकान जलमग्न, सोनीपत में फसलें बर्बाद, पलवल में यमुना का कहर
हरियाणा में हथनीकुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुना नदी उफान पर है. फरीदाबाद के बसंतपुर गांव में 300 से अधिक घर जलमग्न हो गए हैं और प्रशासन ने 70 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. जिले के 12 गांवों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. वहीं पलवल में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंचने से दो गांव खाली कराए गए और आठ स्कूलों में छुट्टी कर दी गई. सोनीपत की सीमा में भी हजारों एकड़ फसलें पानी में डूब गई हैं.
Yamuna river flood Faridabad Palwal Sonipat: हरियाणा में हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना नदी उफान पर है. इसका असर सोनीपत, फरीदाबाद और पलवल जिलों में साफ़ दिख रहा है. सोनीपत सीमा में नदी की वैली में खड़ी फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. जाजल टोंकी गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
फरीदाबाद जिले की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है. यहां बसंतपुर गांव के करीब 300 मकान पानी में डूब चुके हैं और आसपास के खेत भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. प्रशासन ने अब तक 70 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है. यमुना से सटे 12 गांवों को अति-संवेदनशील घोषित किया गया है. प्रशासन ने राहत शिविरों में रहने और खाने की व्यवस्था की है.
डीसी और एडीसी ने यमुना घाटों का किया दौरा
डीसी और एडीसी ने यमुना घाटों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और राहत सामग्री भी बांटी. देर शाम तक फरीदाबाद में यमुना में ढाई लाख क्यूसेक पानी बह रहा था, जो देर रात तक और बढ़ने का अनुमान जताया गया.
पलवल जिले में बिगड़ रहे हालात
पलवल जिले में भी हालात बिगड़ रहे हैं. यहां यमुना का जलस्तर 615 फुट के खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. एहतियातन इंदिरा नगर और मोहबलीपुर गांव खाली कराए गए हैं. यमुना किनारे के आठ सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. प्रशासन ने जिले के 20 गांवों को अलर्ट पर रखा है.
3 हजार एकड़ फसल बाढ़ से प्रभावित
अब तक पलवल और आसपास के क्षेत्रों में करीब 3 हजार एकड़ फसल बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है. प्रशासन ने गांवों में पानी घुसने से रोकने के लिए तटबंध मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है.
'लोग यमुना नदी के किनारे न जाएं'
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने अपील की है कि लोग यमुना नदी के किनारे न जाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस और प्रशासन लगातार निगरानी में जुटा हुआ है.





