थप्पड़ क्यों नहीं मारा? 'मैं हंसकर दबा रही थी', LIVE शो के दौरान पवन सिंह विवाद पर भड़कीं अंजलि- Video
हरियाणवी म्यूजिक वीडियोज़ की मशहूर एक्ट्रेस अंजलि राघव ने हाल ही में लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पवन सिंह को अंजलि की कमर छूते हुए देखा गया, जिसके बाद इस घटना ने तूल पकड़ लिया. अंजलि ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी.

हरियाणवी म्यूजिक वीडियोज़ की मशहूर एक्ट्रेस अंजलि राघव ने हाल ही में लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पवन सिंह को अंजलि की कमर छूते हुए देखा गया, जिसके बाद इस घटना ने तूल पकड़ लिया. अंजलि ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी.
अंजलि ने बताया कि घटना सामने आने के बाद से उन्हें लगातार मैसेज और कमेंट मिल रहे हैं कि उन्होंने उस वक्त कुछ क्यों नहीं कहा, या पवन सिंह को थप्पड़ क्यों नहीं मारा. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि लोग उनकी मुस्कान को गलत तरीके से समझ रहे हैं, जबकि उस स्थिति में वह असहज महसूस कर रही थीं.
अंजलि राघव ने वीडियो शेयर कर तोड़ी चुप्पी
शनिवार को अंजलि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि 'मैं दो दिन से बहुत परेशान हूं. लगातार मुझे DMs आ रहे हैं कि जो लखनऊ वाला incident हुआ, उस पर मैंने कुछ क्यों नहीं बोला, action क्यों नहीं लिया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा… क्या पब्लिक में मुझे छूकर जाने से मुझे खुशी होगी? मज़ा आएगा?
उन्होंने बताया कि मंच पर भाषण देते समय पवन सिंह ने उनकी कमर की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां कुछ लगा है. अंजलि को लगा कि शायद नई साड़ी या ब्लाउज़ का टैग दिख रहा होगा, इसलिए उन्होंने हंसकर बात को टाल दिया.
टीम से पूछने के बाद हुआ खुलासा
अंजलि ने आगे बताया कि बाद में जब उन्होंने अपनी टीम से पूछा तो उन्हें पता चला कि वहां कुछ भी नहीं लगा था. इसके बाद उन्हें बेहद बुरा लगा और गुस्सा भी आया. तब बहुत बुरा लगा, गुस्सा आया और रोना भी आया लेकिन मुझे समझ नहीं आया की मैं क्या करू? बैकस्टेज पर बात करने की थी सोच.
अंजलि ने कहा कि उन्होंने सोचा था बैकस्टेज इस मुद्दे पर बात करेंगी, लेकिन पवन सिंह इवेंट खत्म होते ही रील्स बनाकर वहां से चले गए. अगले दिन जब वह घर लौटीं, तो पूरा मामला और बड़ा हो गया. उन्हें सलाह दी गई कि पवन सिंह की पीआर टीम काफी मज़बूत है और अगर वह कुछ कहेंगी, तो इसे उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है. इसलिए वह चुप रहीं, लेकिन मामला शांत होने के बजाय और बढ़ गया.
अंजलि का स्पष्ट बयान- 'बिना अनुमति टच करना अपराध है'
अंजलि ने साफ कहा कि मैं बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती किसी भी लड़की को बिना उसके इजाजत के छूना, पहली बात तो यह बहुत गलत है और इस तरीके से छुना तो हद से ज्यादा गलत है. उन्होंने आगे कहा कि अगर यही घटना हरियाणा में हुई होती, तो जनता खुद ही जवाब दे देती, लेकिन यह लखनऊ का मामला था. वहां उनके फैंस सभी थे.