Begin typing your search...

हाथ हटाओ न...Live शो के दौरान पवन सिंह ने एक्ट्रेस अंजलि के साथ की अश्लील हरकत! Video देख यूजर्स ने बोले- पावर नहीं पौवा स्टार

Bhojpuri स्टार पवन सिंह लाइव शो के दौरान अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ अनुचित व्यवहार करते हुए वीडियो में नजर आए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा, “पावर स्टार नहीं, पौवा स्टार.” घटना में पवन सिंह ने अंजलि के कमर पर बिना अनुमति छूने की कोशिश की, जिससे कई लोगों ने उनके व्यवहार को गलत और अस्वीकार्य बताया.

हाथ हटाओ न...Live शो के दौरान पवन सिंह ने एक्ट्रेस अंजलि के साथ की अश्लील हरकत! Video देख यूजर्स ने बोले- पावर नहीं पौवा स्टार
X
Pawan Singh With Anjali Raghav viral video
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Aug 2025 3:20 PM IST

Pawan Singh With Anjali Raghav viral video: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी को-स्टार अंजलि राघव के कमर पर अचानक हाथ फेरते नजर आ रहे हैं. यह घटना उनके नए गाने 'सैयां सेवा करे' के प्रमोशन इवेंट के दौरान हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजलि राघव दर्शकों से बात कर रही हैं और पवन सिंह ने अचानक उनकी कमर को छू लिया.

वीडियो वायरल होते ही फैंस और नेटिज़न्स ने पवन सिंह की आलोचना शुरू कर दी. लोग कह रहे हैं कि इस तरह का व्यवहार किसी भी अभिनेता की पब्लिक इमेज के लिए नुकसानदेह है और साथ ही यह महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता की कमी को दर्शाता है.

वीडियो में पवन सिंह कहते हैं कि उन्होंने अंजलि राघव की कमर पर कुछ देखा, जैसे कोई कीट, और उसे हटाने के लिए कहा. अंजलि राघव वीडियो में थोड़ी असहज दिखाई देती हैं और लगातार मुस्कुराती रहती हैं, लेकिन इस दौरान स्पष्ट मना भी कर रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि चाहे उनका इरादा सही था, लेकिन बिना अनुमति किसी को छूना अस्वीकार्य है. त

कब- कब विवादों में आए पवन सिंह?

पवन सिंह अपने काम और निजी जीवन दोनों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनकी पहली पत्नी नीलम ने 2015 में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उन्होंने 2018 में ज्योति कुमारी से शादी की, जो 2022 में अलग होने की मांग लेकर सामने आईं. इसके अलावा उनका नाम अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ भी जुड़ा रहा है.

अंजलि राघव कौन हैं?

अंजलि राघव हरियाणा की लोकप्रसिद्ध डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने हरियाणवी म्यूजिक एलबम और म्यूजिक वीडियोज़ में काम किया है, जैसे 'गिरे ये आंसू' और 'चंद्रवाल देखूंगी'. 6 जून 1992 को दिल्ली में जन्मी अंजलि राघव ने 2018 में स्टेज पर अपना पहला लाइव डांस किया और बेस्ट फीमेल मॉडल हरियाणा का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. अभी तक अंजलि राघव की शादी नहीं हुई है, हालांकि रिपोर्ट्स में उनका नाम सिंगर दीलिप खारकिया के साथ जोड़ा गया है,

सोशल मीडिया और फैंस की प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पवन सिंह को जमकर ट्रोल किया गया. लोगों ने कहा कि उनके जैसे स्टार्स को अपने व्यवहार पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि उनके फैंस अक्सर उनकी हरकतों की नकल करते हैं. 2025 में सहमति और व्यक्तिगत सीमा के विषय पर बातचीत जोर पकड़ रही है, इसलिए यह घटना विशेष रूप से संवेदनशील मानी जा रही है.

Viral Video
अगला लेख