Begin typing your search...

रिश्वत लेते BJP जिला सचिव का Video Viral, पानीपत में मचा बवाल; जानें पूरा मामला

पानीपत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला सचिव रविंद्र रावल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रावल कथित रूप से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं.

Panipat BJP Ravindra Rawal Bribery Video Controversy
X

Panipat

( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 25 Jan 2026 4:53 PM

पानीपत जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला सचिव रविंद्र रावल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रावल कथित रूप से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि यह पैसे बापौली और सनौली खुर्द क्षेत्र की फैक्ट्रियों द्वारा ड्रेन में अवैध रूप से केमिकल युक्त पानी डालने के मामले में लिए गए.

वीडियो के वायरल होते ही सियासी गलियारों में खलबली मच गई. हालांकि, मामले पर रविंद्र रावल का कहना है कि यह पूरी साजिश है और वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. उन्होंने दावा किया कि उनका ट्रैक्टर चालकों के साथ पुराना लेन-देन रहा है और उन्होंने सिर्फ नियम उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की थी.

वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रविंद्र रावल को कथित रूप से एक व्यक्ति से 5 हजार रुपए लेते हुए दिखाया गया. वीडियो में बातचीत के आधार पर इसे अवैध कार्यों के संरक्षण की एवज में रिश्वत माना जा रहा है. रावल ने दैनिक भास्कर को बताया "असल बात ये है कि इन ट्रैक्टर चालकों से मेरा बहुत पुराना लेन-देन है. उस दिन इन्होंने मुझे कॉल कर पैसे देने के लिए बुलाया था. मैंने इन्हें ड्रेन में केमिकल युक्त पानी डालते पकड़ लिया था. इसी के बाद इन्होंने ये कहानी बना दी है. मैं जल्द ही इनके खिलाफ एक्शन लूंगा."

फैक्ट्रियों का अवैध कार्य और 'सुविधा शुल्क'

इस प्रकरण का संबंध बापौली और सनौली खुर्द क्षेत्र की फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल युक्त जहरीले पानी से जुड़ा है. आरोप है कि इन फैक्ट्रियों का पानी अवैध रूप से ड्रेन नंबर-2 में छोड़ा जाता है. वहीं, नियमों का उल्लंघन करने और इस अवैध काम को जारी रखने के लिए सुविधा शुल्क की वसूली की जाती है.

बापौली थाना प्रभारी वीरेंद्र ने कहा "दोनों पक्ष थाने तक जरूर पहुंचे थे, लेकिन मामले की शिकायत नहीं दी गई है. अगर अभी भी हमारे पास कोई शिकायत आ जाए, तो हम निश्चित तौर पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई अमल में लाएंगे."

राजनीति में साजिश का आरोप

रविंद्र रावल ने मीडिया से कहा कि उनके खिलाफ राजनीति में टांग खिंचाई की जा रही है. उनका कहना है कि वीडियो को गलत संदर्भ में पेश किया गया और यह पूरी साजिश का हिस्सा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सिर्फ नियमों का पालन कराना और अवैध कार्यों को रोकना था.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख