महाराष्ट्र ही नहीं, पूरा देश हरा कर देंगे-सहर शेख पर AIMIM का खुला एलान; वारिस पठान बोले- इसमें गलत क्या है
सहर शेख के 'हरा महाराष्ट्र' बयान का AIMIM ने समर्थन किया है. इम्तियाज जलील और वारिस पठान ने कहा कि यह पार्टी का स्टैंड है और हम पीछे हटने वाली नहीं हैं.
AIMIM का आक्रामक रुख: सहर शेख का बयान पार्टी लाइन, पीछे हटने का सवाल नहीं
Sahar Sheikh Waris Pathan Imtiaz Jaleel controversy, Maharashtra Green Flag Row: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बाद AIMIM पार्षद सहर शेख के 'महाराष्ट्र को हरा करने' वाले बयान पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्षी दलों के हमलों के बीच अब AIMIM खुलकर अपनी पार्षद के समर्थन में सामने आ गई है. पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने साफ शब्दों में कहा है कि सहर शेख का बयान उनका निजी नहीं, बल्कि पार्टी का आधिकारिक स्टैंड है. उनके इस बयान का AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे देश को हरा रंग देंगे.
वारिस पठान ने कहा कि हम महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश को हरा रंग देंगे. हम सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश को हरा रंग देंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के झंडे का रंग ही हरा है और कौन नहीं चाहेगा कि उसकी पार्टी का झंडा पूरे देश में लहराए... इसमें गलत क्या है?"
इम्तियाज जलील ने क्या कहा?
इम्तियाज जलील ने कहा कि AIMIM अपने रुख से पीछे हटने वाली नहीं है. उन्होंने तीखे अंदाज़ में कहा, “जिसे भौंकना है, वो भौंकता रहे. हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस देश को रंगों के नाम पर बांट दिया गया है. जिनकी सोच घटिया होती है, वे इसी तरह की राजनीति करते हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता लगातार ज़हरीले बयान देते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती.
'किस कानून के तहत सहर शेख को नोटिस दिया गया'
जलील ने सवाल उठाया कि आखिर किस कानून और किस धारा के तहत सहर शेख को नोटिस दिया गया. उन्होंने कहा कि एक पढ़ी-लिखी युवा महिला नेता और उसके परिवार को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है.
“सहर ने जो कहा, वही पार्टी का बयान है”
इम्तियाज जलील ने दो टूक कहा कि पार्टी सहर शेख के बयान से कभी किनारा नहीं करेगी. उन्होंने कहा, “हम आने वाले समय में पूरे महाराष्ट्र में हरे झंडे फहराएंगे. सहर ने जो कहा, वही पार्टी का बयान है. हम पूरी तरह उसके साथ खड़े हैं. जो जिस भाषा में बात करेगा, हम भी उसी भाषा में जवाब देंगे.”
'हरा करने' का मतलब किसी के खिलाफ नहीं: जलील
जलील ने आगे कहा कि 'हरा करने' का मतलब किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि विकास और समावेशी राजनीति से है. मैं पूरे देश को हरा-भरा करने की बात कर रहा हूं, मुंब्रा को हरा-भरा करने की बात कर रहा हूं.” AIMIM नेताओं के इन बयानों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाज़ी और तेज़ हो गई है.





