महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों एक नाम तेजी से सुर्खियों में है - सहर शेख. महज 22 साल की उम्र में महानगर पालिका चुनाव जीतकर AIMIM की सबसे युवा काउंसलर बनीं सहर शेख का चुनावी भाषण सोशल मीडिया पर तूफान की तरह फैल गया है. उनका यह संबोधन जितना जोशीला था, उतना ही राजनीतिक रूप से विवादित भी साबित हुआ. मुंब्रा से जीत दर्ज करने के बाद दिए गए अपने पहले सार्वजनिक भाषण में पूरे मुंब्रा को हरा रंग देने के बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर आई सहर शेख ने विरोधी दलों पर सीधा हमला. शेख ने कहा कि AIMIM को खत्म करने के दावे करने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह जीत पैसों, दबाव और सियासी साजिशों के खिलाफ आम लोगों की जीत है.