असम की राजधानी गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड T20 मैच को लेकर जबरदस्त क्रिकेट क्रेज देखने को मिला. टिकट पूरी तरह सोल्ड आउट रहे. हजारों फैंस घंटों पहले स्टेडियम पहुंचे और एक फैन ने तो अपनी शादी तक टाल दी. बिहू डांस, तिरंगा, ढोल-नगाड़ों और 'इंडिया-इंडिया' के नारों ने साबित कर दिया कि असम में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, जज़्बात है.