Begin typing your search...

विधि का आखिरी VIDEO वायरल! साइको किलर पूनम ने एक महीने पहले ही बना लिया था मौत का प्लान

हरियाणा के सोनीपत में मासूम विधि की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. इस घटना के उजागर होने के बाद सामने आया कि कुख्यात साइको किलर ने विधि के अलावा दो और बच्चों को भी अपना शिकार बनाने की कोशिश की थी. अब ऑनलाइन विधि का आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है.

विधि का आखिरी VIDEO वायरल! साइको किलर पूनम ने एक महीने पहले ही बना लिया था मौत का प्लान
X
( Image Source:  x-@KapilKumar77025 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Dec 2025 5:28 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में हाल में हुई विधि की मौत ने सभी को हैरान कर दिया. विधि के बाद साइको किलर ने दो बच्चों को अपना निशाना बताया. पुलिस ने इस मामले में पूनम को गिरफ्तार किया है. अब इस बीच विधि का आखिरी वीडियो सामने आया है, जिसमें मासूम बेहद खुश नजर आ रही है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस वीडियो में वह जागरण में माता बनी बैठी है और सभी लोग बच्ची के पैर छूते नजर आ रहे हैं. दरअसल पूनम एक महीने पहले ही विधि को मौत के घाट उतारना चाहती थी.

विधि को पानी भरे टब में डूबोकर मारा

1 दिसंबर को नैल्था गांव में एक शादी में पूनम और 6 साल विधि एक ही समय गायब हुईं. बाद में विधि का शव ऊपर की मंजिल के स्टोर में टब में पाया गया. इस मामले में जब जांच आगे बढ़ी तो वीडियो, गवाह और परिस्थिति सबने एक ही नाम की तरफ इशारा किया पूनम. सख्त पूछताछ में आरोपी महिला ने सब हत्याओं का कबूलनामा कर लिया.

विधि का आखिरी वीडियो वायरल

इंटरनेट पर विधि का आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जागरण में बैठी है. जहां मासूम ने माता का रूप धारण किया हुआ है और बच्ची को देख सभी लोग उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं.

जलन की वजह से दूर रही पूनम

विधि के पिता संदीप का कहना है कि उनकी बेटी की सुंदरता और सबका प्यार देखकर पूनम के मन में जलन पैदा हो गई थी. इसी जलन के कारण वह जागरण में बाकी लोगों के बीच शामिल नहीं हुई.

पानी के टैंक में मिली दो बच्चों की लाश

12 जनवरी 2023 की दोपहर गांव भावड़ में अचानक हड़कंप मचा जब छह साल की इशिका और उसके ममेरे भाई शुभम के शव एक पानी के टैंक में मिले. पानीपत पुलिस ने 3 दिसंबर को एक 32 साल की महिला पूनम को गिरफ्तार किया, जिसकी कहानी सुनकर अच्छे-अच्छों की रूह कांप जाए. राजनीति शास्त्र में एमए, दिखने में सामान्य और शांत लेकिन अंदर से एक साइको किलर. पुलिस के अनुसार, पूनम पिछले ढाई साल में चार बच्चों को पानी में डुबोकर मार चुकी थी. जिनमें उसका अपना बेटा और तीन भतीजियां शामिल थीं. दरअसल महिला को सुंदर दिखने वाली बच्चियों से नफरत थी. इसलिए वह बच्चों को मौत के घाट उतार देती थी.

crimeहरियाणा न्‍यूज
अगला लेख