Begin typing your search...

पूनम कैसे बनी लेडी साइको किलर? 4 बच्चों की हत्या की वजह जानने में नाकाम रही पुलिस, पति ने खोले राज तो अब दोबारा करेगी पूछताछ

पानीपत और सोनीपत में चार मासूम बच्चों की हत्या की आरोपी लेडी किलर पूनम से पूछताछ में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस न तो उसके साइको बनने की वजह तक पहुंच पाई और न ही उसकी मानसिक स्थिति की मेडिकल जांच करवाई गई. दो साल 11 महीने में पूनम ने अपने बेटे समेत तीन भतीजियों की पानी में डुबोकर हत्या की। पहले बेटे शुभम और भांजी इशिका, फिर जिया और आखिर में विधि की बेरहमी से जान ली गई. पति नवीन के अनुसार, पूनम पूरी प्लानिंग के साथ हत्याएं करती थी और लंबे समय तक सब कुछ सामान्य होने का नाटक करती रही.

पूनम कैसे बनी लेडी साइको किलर?  4 बच्चों की हत्या की वजह जानने में नाकाम रही पुलिस, पति ने खोले राज तो अब दोबारा करेगी पूछताछ
X
( Image Source:  ANI )

Lady Serial Killer Poonam Case: पानीपत और सोनीपत में चार मासूम बच्चों की हत्या करने वाली महिला पूनम से पुलिस पूछताछ में अब बड़ी चूक सामने आ रही है. जिन सवालों के जवाब इस केस की जड़ तक पहुंचा सकते थे, पुलिस वहां तक पहुंच ही नहीं पाई. आरोपी को रिमांड पर लेकर उसकी मानसिक स्थिति, साइको बनने की वजह और पूरे अपराध नेटवर्क की गहराई में जाने के बजाय पुलिस ने कोर्ट में यह कहकर मामला लगभग बंद मान लिया कि विधि हत्याकांड से जुड़े सभी साक्ष्य पूरे हो चुके हैं.

इसी अधूरी जांच का नतीजा यह है कि अब पुलिस के सामने यह केस जितना आसान दिख रहा था, उतना ही उलझता जा रहा है. सबसे बड़ा सवाल अब भी अनुत्तरित है-आख़िर पूनम साइको बनी कैसे?

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

चार हत्याएं, एक जैसा तरीका, लेकिन वजह अब भी रहस्य

पूनम ने पहली हत्या 13 जनवरी 2023 को की. सोनीपत के भावड़ गांव स्थित अपने घर में उसने अपनी भांजी इशिका और अपने बेटे शुभम को पानी के हौद में डुबोकर मार डाला. इसके बाद 18 अगस्त 2025 को सिवाह स्थित अपने मायके में उसने चचेरे भाई दीपक की बेटी जिया को मौत के घाट उतार दिया. तीसरी घटना एक दिसंबर को पानीपत के नौल्था गांव में हुई, जहां उसने अपने जेठ की छह वर्षीय बेटी विधि को शादी समारोह के दौरान पानी के टब में डुबोकर मार दिया. तीन अलग-अलग जगह, अलग-अलग समय, लेकिन हत्या का तरीका वही- पानी में डुबोकर...

साइको की थ्योरी दी, लेकिन मनोचिकित्सक से जांच तक नहीं कराई

तीन दिसंबर को पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने चारों हत्याओं का खुलासा किया था. उन्होंने पूनम को 'साइको किलर' बताया और यह भी कहा कि उसे सुंदर बच्चियों से नफरत थी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद पूनम की किसी मनोचिकित्सक से जांच तक नहीं कराई गई. सीधे कोर्ट में पेश कर दिया गया. यहीं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए. यदि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित थी, तो उसका इलाज, प्रोफाइलिंग और अपराध के पीछे की मानसिक वजह जानना बेहद जरूरी था.

X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

भीगे कपड़े, झूठे बहाने और टूटा हुआ सच

नौल्था में विधि की हत्या के बाद पूनम जब नीचे आई, तो उसके कपड़े पूरी तरह भीगे हुए थे. उसने एक बच्ची से कहा कि उसके कपड़े मासिक धर्म के कारण गीले हुए हैं, जबकि दूसरी महिला से बोली कि गलती से पानी गिर गया. पुलिस ने जब इन महिलाओं से पूछताछ की तो पूरा मामला खुलने लगा. सख्ती बरतने पर पूनम टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली.

पति नवीन का बड़ा खुलासा: पहले से रच रही थी योजनाएं

पूनम के पति नवीन ने बताया कि उसकी पत्नी अपनी मां से घंटों बात किया करती थी और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देती थी. इशिका और शुभम की हत्या के बाद वह महीनों तक घर में ऐसा नाटक करती रही जैसे सब कुछ सामान्य हो.

नवीन ने बताया कि बेटा शुभम बीमार पड़ा तो वह उसे चंडीगढ़ और जींद के कई डॉक्टरों के पास ले गया. डॉक्टरों ने भी मौत की वजह सदमा बताई. अब जाकर पता चला कि यह बीमारी भी एक सोची-समझी कहानी थी.

शादी में अचानक गायब हुई बच्ची, स्टोर रूम में मिला शव

एक दिसंबर को नौल्था गांव में सतपाल के बेटे अमन की शादी थी. पूनम भी परिवार के साथ वहां पहुंची थी. जब बारात विदा हो रही थी, उसी दौरान विधि अचानक गायब हो गई और पूनम भी नजर नहीं आई. कुछ देर बाद ऊपर के स्टोर रूम में पानी के टब में विधि का शव मिला. कमरे की कुंडी बाहर से लगी थी.

टब सिर्फ एक फीट गहरा था, जिसमें डूबकर मौत संभव नहीं थी. फर्श पर चारों तरफ पानी फैला हुआ था. विधि के दादा और रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पाल सिंह ने इसे हादसा मानने से साफ इनकार कर दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

अब फिर खुलेगा भावड़ हत्याकांड का फाइल, 16 दिसंबर को प्रोडक्शन वारंट

अब पुलिस भावड़ गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में भी पूनम को दोबारा शिकंजे में लेने की तैयारी कर रही है. बरोदा थाना पुलिस 16 दिसंबर को अदालत में प्रोडक्शन वारंट के लिए अर्जी देगी. एसीपी गोहाना राहुल देव के मुताबिक, अनुमति मिलते ही पूनम को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी.

आरोपी महिला पढ़ी-लिखी, राजनीति शास्त्र में एमए

पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय पूनम राजनीतिक विज्ञान में एमए है. उसका पति नवीन किसान है और परिवार भावड़ गांव का रहने वाला है. पढ़ी-लिखी महिला का इस तरह चार मासूमों की हत्या करना पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला मामला बन गया है.

Haryana Newscrime
अगला लेख