4 बच्चों को मारने वाली साइको किलर पूनम केस में आया नया मोड़, एकादशी-तांत्रिक क्रिया को लेकर चचेरे भाई ने किया बड़ा खुलासा
पानीपत में 4 बच्चों को मारने वाली साइको किलर पूनम केस में अब नया मोड़ आ गया है. पूनम ने एकादशी के दिन एक ही तरीके से 2 बच्चों को मारा था. पूनम के चचेरे भाई का कहना है कि हत्या का तरीका और समय, दोनों तांत्रिक क्रिया की ओर इशारा करते हैं.
हरियाणा के पानीपत में चार बच्चों की रहस्यमयी और दिल दहला देने वाली मौतों के मामले में अब नया एंगल सामने आया है. आरोपी महिला पूनम द्वारा जिन दो वारदातों को अंजाम दिया गया, वे एकादशी के दिन हुईं, जिसके बाद पूरा मामला तांत्रिक क्रिया या काले जादू से जुड़े होने की आशंका से घिर गया है. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
मृतक बच्ची जिया के ताऊ सुरेंद्र ने बताया कि आरोपी पूनम उनकी चचेरी बहन है. उन्होंने कहा कि परिवार अब पुलिस प्रशासन से आरोपी को सबसे कठोर सजा देने की मांग करता है. सुरेंद्र का कहना है कि घटनाओं के सभी पहलुओं को देखने पर यह स्पष्ट होता है कि हत्या का तरीका और समय, दोनों तांत्रिक क्रिया की ओर इशारा करते हैं.
ट्विटर पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें
एकादशी के दिन हुई दो हत्याएं
सुरेंद्र ने बताया कि तीन में से दो हत्याएं एकादशी के दिन ही हुई थीं. उनका कहना है "जब मैंने बार-बार घटनाक्रम के सभी पहलुओं पर विचार किया तो एक बात जो निकल कर सामने आई वो ये है कि तीनों वारदातों में से दो वारदातें एकादशी के दिन ही घटित हुई थी और हत्या करने का तरीका भी एक ही था.
ये भी पढ़ें :PMO वाले हीरेन जोशी चुपचाप रिजाइन करके निकल गए, लालटेन हुआ Social- आख़िर माजरा क्या है?
उसने कहा कि कहीं ना कहीं यह तांत्रिक क्रिया से जुड़ा हुआ मामला हो सकता है." वहीं पुलिस पूछताछ में भी पूनम ने तंत्र-मंत्र से जुड़ी कहानियां गढ़ी थीं, जिससे शक और गहरा गया है.
2023 से 2025 तक बच्चों को निशाना बनाती रही पूनम
32 वर्षीय पूनम ने लगातार दो सालों में अपने ही परिवार और रिश्तेदारों के मासूम बच्चों को अपना निशाना बनाती रही. पहली घटना 2023 में सोनीपत के भावर गांव में हुई, जहां उसने अपनी ननद की 9 वर्षीय बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया. आरोप से बचने के लिए उसने अपने ही 3 साल के बेटे को भी उसी तरह मारा, ताकि मौत हादसा लगे. अगस्त 2025 में उसने सिवाह गांव में अपनी चचेरी बहन की 6 वर्षीय बेटी को भी पानी के टब में डुबोकर मार दिया. तीनों मामलों में हत्या का तरीका समान रहा.
पति का बयान आया सामने
पूनम के पति ने कहा कि "वो एक पढ़ी-लिखी तेज औरत है, लेकिन जिसने अपने ही बच्चे को मार डाला उसे क्या कह सकते हैं. मेरे खुद के तीन साल के बेटे को मारा, मेरे भाई की बेटी को मार दिया, मेरी बहन की बेटी को मार दिया, उसे भी बीच चौराहे में पानी में डुबा डुबा के मारना चाहिए. कोई आत्मा की बात या फिर काले जादू की बात नहीं है वह बिल्कुल नॉर्मल थी. वह छह साल से मेरे थी, हमारी शादी 2019 में हुई थी. एक दिन भी एक सेकेंड के लिए मुझे उसे पर शक नहीं हुआ, हमारे घर में और दो बच्चे हैं. अगर यह खुलासा नहीं होता तो शायद वह इन दोनों को भी मार देती."





